Betul Crime News : गंज क्षेत्र की दुकान में फिर चोरी, टीन शेड खोलकर घुसे

Betul Crime News : बैतूल। नगर के अति व्यस्ततम क्षेत्र बैतूल गंज एवं गंज बस स्टैण्ड के सामने स्थित नवशक्ति किसान सेवा केन्द्र बैतूलगंज में गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 1.30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोला। वे टीन शेड खोलकर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के मुँह को उल्टा कर दिया ताकि चेहरा कैमरे में कैद होने से बच सके।

Betul Crime News : गंज क्षेत्र की दुकान में फिर चोरी, टीन शेड खोलकर घुसे

Betul Crime News : बैतूल। नगर के अति व्यस्ततम क्षेत्र बैतूल गंज एवं गंज बस स्टैण्ड के सामने स्थित नवशक्ति किसान सेवा केन्द्र बैतूलगंज में गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 1.30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोला। वे टीन शेड खोलकर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के मुँह को उल्टा कर दिया ताकि चेहरा कैमरे में कैद होने से बच सके।

नवशक्ति किसान सेवा केन्द्र बैतूल गंज के संचालक नवीन साहू ने बताया कि एक चोर स्पष्ट रूप से एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। उसका चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है। गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में उनके प्रतिष्ठान में चोरी की वारदात हुई है।

इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब संचालक के पिता ललित कुमार साहू ने आज प्रतिष्ठान खोला। पूजा-पाठ करने के उपरांत जैसे ही कैश काउंटर खोला, वैसे ही उन्हें कैश काउंटर खाली मिला। तब उन्हें चोरी का भान हुआ। इसके बाद इन्होंने दुकान के ऊपर लगे टीन शेड देखे।

जाते समय टीन शेड भी फीट कर गए

दुकान के ऊपर लगे टीन शेड देखने पर पता चला कि चोरों ने टीन शेड के स्क्रू खोलकर घटना को अंजाम दिया। यही नहीं जाते समय कुछ स्क्रू लगा गए और कुछ वैसे ही रहने दिए हैं।

नोटों के बंडल ले गए, सिक्के छोड़ दिए

श्री साहू ने बताया कि कैश काउंटर में लगभग 10 से 15 हजार रूपये रखे हुए थे। वो पूरे चोर चोरी कर ले गए हैं। कैश काउंटर के बाहर रखे हुए 1-1 एवं 2-2 के सिक्के से भरे डिब्बे वहीं छोड़ गए। चोर 10, 50, 100 के नोटों के बंडल ले गए।

इससे पहले भी हो चुकी है चोरी

नवशक्ति किसान सेवा केन्द्र के संचालक नवीन साहू ने बताया कि पिछली चोरी 19 अगस्त 2022 को हुई थी। जिसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे थे। इसके बावजूद आज तक उक्त मामले में किसी आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *