Betul Crime News : मानसिक रूप से कमजोर युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News : मानसिक रूप से कमजोर युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
Betul Crime News : मानसिक रूप से कमजोर युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News : बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ जंगल में बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आठनेर थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को आठनेर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी मंदबुद्धि लड़की के साथ थाना आकर रिपोर्ट की। उसने बताया कि मेरी लड़की मानसिक रुप से कमजोर है। वह महुआ बीनने खेत तरफ गई थी।

इस बात का फायदा उठाकर गांव के सूरत उर्फ सुरेश सिलूकर के द्वारा 11 बजे लड़की को खेत के नाले में ले जाकर गलत काम (बलात्कार) किया गया है।

इन धाराओं में अपराध दर्ज (Betul Crime News)

महिला की रिपोर्ट पर थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 208/2024, धारा 366, 376, 376(1) भादंवि और 92 (घ) दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चार घंटे में हिरासत में (Betul Crime News)

प्रकरण में विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी आठनेर द्वारा गठित टीम ने आरोपी सूरत सिलुकर पिता श्यामराव सिलुकर उम्र 46 साल निवासी की तलाश पतारसी कर 4 घंटे के अंदर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। वैधानिक कार्यवाही उपरांत आज उसे न्यायालय में पेश किया किया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Crime News)

प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका उपनिरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी, मांगीलाल ठाकरे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक बलराम, आरक्षक भीम चंचल, किशोर, प्रवीण, दिनेश की रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment