Betul Crime News : बैतूल। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बैतूल बाजार और चोपना पुलिस ने एक-एक सफलता हासिल की है। बैतूल बाजार पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 3 मोटर साइकिलें जब्त की है। वहीं चोपना पुलिस ने किसानों के तालाब, कुएं और नदी से मोटर पंप चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान व संदेही सजायाब आरोपियों की चैकिंग की जा रही है। इस हेतु थाना बैतूल बाजार में विशेष टीम का गठन किया गया था।
इस विशेष टीम में प्रभारी निरीक्षक बबीता धुर्वे, उप निरीक्षक जुगलकिशोर, प्रधान आरक्षक प्रकाश, योगेश, आरक्षक विशाल, मुकेश, सुभाष को शामिल किया गया था। इस टीम को ही इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
यहां से हुई थी मोटर साइकिलें चोरी (Betul Crime News)
पुलिस ने बताया कि 11 मार्च 2024 को डूडा बोरगांव थाना कोतवाली क्षेत्र में फरियादी अमरचंद पिता बाबूलाल यादव की बडोरा रवि पिता गुलाब साहू बडोरा तथा हिवरखेड़ी से तीन मोटर साइकिलें चोरी हुई थी। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi : लड़का- पता है, बस में बैठते हुए, मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता… जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)
चोरी की गई यह मोटर साइकिलें आरोपी राना पिता सम्मूलाल धुर्वे निवासी झाड़ेगांव और राजू पिता संतलाल ओझा निवासी झाड़ेगांव से जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त टीम ने मुखबीर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी एकत्रित की।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया… पढ़ें मजेदार जोक्स…
पूछताछ में कबूल किया जुर्म (Betul Crime News)
आरोपी राना पिता सम्मूलाल धुर्वे निवासी झाड़ेगांव और राजू पिता संतलाल ओझा निवासी झाड़ेगांव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। इस पर आरोपियों द्वारा तीनों मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes: एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था, पप्पू उसे गौर से देखते हुए बोला…
आरोपियों को किया कोर्ट पेश (Betul Crime News)
पूछताछ करने पर आरोपियो से चोरी गई तीन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-48/एमएन-7634, एमपी-48/एमजे-6035 और लाल रंग की यामाहा क्रुस क्रमांक एमपी-48/एमडी-4923 जब्त की गई। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेआर पर न्यायालय पेश किया गया है।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पप्पू- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते है?? गप्पू ने दिया मजेदार जवाब….
चोपना में मोटर पंप चुराने वाले चढ़े हत्थे (Betul Crime News)
चोपना थाना क्षेत्र में मोटर पंप चोरी के दो मामले सामने आए थे। प्रभाष पिता अनिल मंडल निवासी हिलपटा खेत से सीआरआई कम्पनी की दो हॉर्स पॉवर की मोटर भडंगा नदी से चोरी कर ली गई थी। दूसरे मामले में सुरेश पिता नरेश हलदार निवासी चिखलपाटी के खेत के तालाब से मोटर चोरी कर ली गई थी।
- यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission : अब कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 8वां वेतनमान, चुनाव से पहले आई बड़ी खबर
ग्राहक की कर रहे थे तलाश (Betul Crime News)
चोपना पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिखलपाटी में दो व्यक्ति पानी की मोटर पंप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा संदेही मोहन मंडल पिता गुन्नुधर मंडल उम्र 25 साल निवासी चिखलपाटी और रामसाल पिता सोमलू भसुमकर उम्र 28 साल निवासी मरकाढाना को हिरासत में लिया गया।
- यह भी पढ़ें : Holi 2024: 100 साल बाद इन 3 राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत, साल के पहले चंद्रग्रहण तक करें ये काम
पूछताछ करने पर उगला राज (Betul Crime News)
पूछताछ में आरोपियों ने दोनों मोटर पंप चुराने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर दो पानी की मोटर दो-दो हार्स पावर की कीमत करीबन 20000 रूपये की बरामद की गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल भी जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
- यह भी पढ़ें : Royal Enfield Bullet 350 : आ गया धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 35,000 में खरीदें Bullet 350, नहीं मिलेगा ऐसा मौका
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका (Betul Crime News)
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सरयाम, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंग तेकाम, आरक्षक आशुतोष एवं चालक आरक्षक मंदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें : Bird-Butterfly Century Betul : बैतूल में बन सकती हैं बर्ड और बटरफ्लाई सेंचुरी, मुख्यमंत्री के सामने विधायक ने रखा प्रस्ताव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇