Betul Crime News : बाइक और मोटर पंप चुराने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सवा 2 लाख का माल जब्त

Betul Crime News : बैतूल। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बैतूल बाजार और चोपना पुलिस ने एक-एक सफलता हासिल की है। बैतूल बाजार पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 3 मोटर साइकिलें जब्त की है। वहीं चोपना पुलिस ने किसानों के तालाब, कुएं और नदी से मोटर पंप चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान व संदेही सजायाब आरोपियों की चैकिंग की जा रही है। इस हेतु थाना बैतूल बाजार में विशेष टीम का गठन किया गया था।

इस विशेष टीम में प्रभारी निरीक्षक बबीता धुर्वे, उप निरीक्षक जुगलकिशोर, प्रधान आरक्षक प्रकाश, योगेश, आरक्षक विशाल, मुकेश, सुभाष को शामिल किया गया था। इस टीम को ही इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

यहां से हुई थी मोटर साइकिलें चोरी (Betul Crime News)

पुलिस ने बताया कि 11 मार्च 2024 को डूडा बोरगांव थाना कोतवाली क्षेत्र में फरियादी अमरचंद पिता बाबूलाल यादव की बडोरा रवि पिता गुलाब साहू बडोरा तथा हिवरखेड़ी से तीन मोटर साइकिलें चोरी हुई थी। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)

चोरी की गई यह मोटर साइकिलें आरोपी राना पिता सम्मूलाल धुर्वे निवासी झाड़ेगांव और राजू पिता संतलाल ओझा निवासी झाड़ेगांव से जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त टीम ने मुखबीर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी एकत्रित की।

Betul Crime News : बाइक और मोटर पंप चुराने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सवा 2 लाख का माल जब्त
Betul Crime News : बाइक और मोटर पंप चुराने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सवा 2 लाख का माल जब्त

पूछताछ में कबूल किया जुर्म (Betul Crime News)

आरोपी राना पिता सम्मूलाल धुर्वे निवासी झाड़ेगांव और राजू पिता संतलाल ओझा निवासी झाड़ेगांव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। इस पर आरोपियों द्वारा तीनों मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों को किया कोर्ट पेश (Betul Crime News)

पूछताछ करने पर आरोपियो से चोरी गई तीन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-48/एमएन-7634, एमपी-48/एमजे-6035 और लाल रंग की यामाहा क्रुस क्रमांक एमपी-48/एमडी-4923 जब्त की गई। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेआर पर न्यायालय पेश किया गया है।

चोपना में मोटर पंप चुराने वाले चढ़े हत्थे (Betul Crime News)

चोपना थाना क्षेत्र में मोटर पंप चोरी के दो मामले सामने आए थे। प्रभाष पिता अनिल मंडल निवासी हिलपटा खेत से सीआरआई कम्पनी की दो हॉर्स पॉवर की मोटर भडंगा नदी से चोरी कर ली गई थी। दूसरे मामले में सुरेश पिता नरेश हलदार निवासी चिखलपाटी के खेत के तालाब से मोटर चोरी कर ली गई थी।

ग्राहक की कर रहे थे तलाश (Betul Crime News)

चोपना पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिखलपाटी में दो व्यक्ति पानी की मोटर पंप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा संदेही मोहन मंडल पिता गुन्नुधर मंडल उम्र 25 साल निवासी चिखलपाटी और रामसाल पिता सोमलू भसुमकर उम्र 28 साल निवासी मरकाढाना को हिरासत में लिया गया।

Betul Crime News : बाइक और मोटर पंप चुराने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सवा 2 लाख का माल जब्त
Betul Crime News : बाइक और मोटर पंप चुराने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सवा 2 लाख का माल जब्त

पूछताछ करने पर उगला राज (Betul Crime News)

पूछताछ में आरोपियों ने दोनों मोटर पंप चुराने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर दो पानी की मोटर दो-दो हार्स पावर की कीमत करीबन 20000 रूपये की बरामद की गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल भी जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका (Betul Crime News)

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सरयाम, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंग तेकाम, आरक्षक आशुतोष एवं चालक आरक्षक मंदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment