Betul Crime News: बैतूल और सारणी की पांच चोरियों का खुलासा, बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, माल जब्त

Betul Crime News: बैतूल और सारणी की पांच चोरियों का खुलासा, बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, माल जब्त

Betul Crime News:  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने बैतूल शहर और सारणी थाना अंतर्गत हुई पांच चोरियों का खुलासा किया है। इन चोरियों के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी बालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का माल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

बैतूल गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के आरोपियों का पता लगाने विशेष प्रयास किए गए। प्रकरणों की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर आरोपी अमन उर्फ चमन पिता शंकरलाल गायकी (23) निवासी निवासी चुन्नीढाना बैतूल गंज एवं पारस उर्फ शीलू पिता श्रीराम धुर्वे (28) मटन मार्केट कोठीबाजार बैतूल से पूछताछ की गई।

सख्ती पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने 4 जगह चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से इन प्रकरणों में चुराया गया सामान जैसे एक जोड़ सोने के टॉप्स, एक नग सोने की अंगूठी, चांदी की पैर पट्टी, चांदी की अंगूठी, चांदी की बिछिया, 2 सोने की चेन, हीरे के टॉप्स, हीरे की लौंग, 3 सोने के मंगलसूत्र व मोती तथा एक एक पल्सर मोटर साइकिल जब्त की गई है।

इन चोरियों का हुआ खुलासा

प्रकरण क्रमांक एक : संजय कॉलोनी गंज बैतूल निवासी फरियादिया द्वारा अपने सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखी आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व नकदी रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी।

प्रकरण क्रमांक दो : फरियादी सुबोध पिता स्वर्गीय आरबी शर्मा निवासी सुयोग कालोनी विकास नगर गंज बैतूल द्वारा अपने सूने मकान का ताला तोड़कर में रखी आलमारी सोने की चैन व हीरे व हीरे की लौंग व नगदी रुपये चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

प्रकरण क्रमांक तीन : फरियादिया रुकमणी पत्नी स्वर्गीय शंकर हजारे निवासी चुन्नीढाना गंज बैतूल द्वारा अपने सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखी पेटी से सोने का मंगलसूत्र व नकदी रुपये चोरी किए जाने की रिपोर्ट की गई थी।

प्रकरण क्रमांक चार : फरियादी भरत पिता लक्ष्मण रैकवार निवासी खंजनपुर द्वारा अपनी पल्सर मोटर साइकिल कांतिशिवा टॉकीज के पास से चोरी होने की रिपोर्ट की गई थी।

गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निरीक्षक एबी मर्सकोले, एसआई संदीप परतेती, छत्रपाल धुर्वे, रवि शाक्य, आबिद अंसारी, एएसआई उमेश बिल्लोरे, हेड कांस्टेबल अजय बरवड़े, मयूर, संदीप इमना, कांस्टेबल नितिन चौहान, अतुल शर्मा, विजय चौहान, सैनिक बंडू दरबाई और अमित की सराहनीय भूमिका रही।

Betul Crime News: बैतूल और सारणी की पांच चोरियों का खुलासा, बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, माल जब्त

सारणी में पकड़े गए चार आरोपी

सारणी पुलिस ने भी चोरी की एक घटना का खुलासा कर एक बाल अपचारी बालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सारणी टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि पुलिस थाना सारणी में फरियादी अश्विनी पिता श्रीराम बोरवन निवासी जगजीवन नगर पाथाखेड़ा थाना सारणी ने चोरी की रिपोर्ट की थी।

उसके घर के अंदर रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की तथा छत की टीन हटाकर घर में घुसकर गैस सिलेण्डर, गेहूं, चावल, खाना पीने का सामान चोरी कर लिया था। मुखबिर से प्राप्त जानकारी आधार पर संदेही विकास पिता बाद्रीका साहू उम्र 22 साल निवासी आजाद नगर पाथाखेड़ा और याशिफ अंसारी पिता मोहम्मद जहीर अंसारी उम्र 24 साल निवासी जगजीवन नगर पाथाखेड़ा से चोरी के संबंध में पूछताछ की गई।

आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। उनसे चोरी किया गया सामान तथा गैस सिलेंडर जप्त कर आरोपियों तथा एक बाल अपचारी बालक को न्यायालय पेश किया गया। इनकी गिरफ्तारी में एएसआई एसएम हुसैन, प्रेमलाल परते, हेड कांस्टेबल रामदास रघुवंशी, कांस्टेबल कमलेश, मिथलेश सैनिक सुभाष रघुवंशी तथा नगर सुरक्षा समिति सदस्य संतोष मालवीय, राहुल सिंह चौहान, तरणी चोरसिया की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles