Betul Crime News : कॉलेज छात्रा को शराब पिलाकर बलात्कार, लापता युवक का तालाब में मिला शव, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Betul Crime News : कॉलेज छात्रा को शराब पिलाकर बलात्कार, लापता युवक का तालाब में मिला शव, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल में एक कॉलेज छात्रा को 2 युवकों द्वारा शराब पिलाकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं सह आरोपी की तलाश जारी है। एक अन्य मामले में गुरुवार से लापता एक युवक का तालाब में शव मिला है। इधर कोसमी क्षेत्र में रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। यह सभी मामले कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र के हैं।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 13 नवम्बर को पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ कोतवाली थाना आकर अर्जुन यादव निवासी बैतूल और उसके दोस्त अंकित शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी। युवती ने शिकायत की थी कि वह कॉलेज की छात्रा है और अपने घर जाने के लिए आठवां मिल बस स्टॉप पर खड़ी थी।
उसी बीच उसके पास अर्जुन यादव का फोन आया।

उसने पूछा कि कहां हो? उसके द्वारा आठवां मिल बस स्टॉप पर होने की जानकारी दी गई। इसके बाद अर्जुन अपने एक साथी अंकित शर्मा के साथ आया और उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। चलती बाईक में ही दोनों ने उसे जबरन शराब पिला दी। उसके बाद वह बेसुध हो गई। उसे जब होश आया तो वह और अर्जुन एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे।

इसके बाद अर्जुन यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे रिश्तेदारों के घर हमलापुर पहुंचा दिया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की। इसके बाद अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सह आरोपी अंकित शर्मा की तलाश की जा रही है।

रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव | Betul Crime News

इधर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमी में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। पुलिस को सोमवार शाम को कोसमी क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि युवक पन्नी बीनते समय ट्रेन की चपेट में आने की आशंका है। मृतक के पास कोई पहचान के दस्तावेज नहीं मिले हैं। युवक का शव मिलने की जानकारी अन्य थानों को दे दी गई है।

तालाब में तैरती मिली युवक की लाश

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम उमरवानी का निवासी दिनेश पिता ओझा उईके (32) निवासी उमरवानी गुरुवार के दिन मछली पकड़ने के लिए गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने काफी जगह उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पाढर पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

सोमवार शाम को दिनेश का शव धाराखोह स्थित तालाब में तैरता हुआ पाया गया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि युवक मजदूरी का काम करता था। युवक की शादी हो चुकी है और उसकी दो लड़कियां भी हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News