Betul Crime News : सीआरपीएफ जवान के घर में चोरी, तीन लाख के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

Betul Crime News: Robbery in CRPF jawan's house, three lakhs of jewelry and cash cleared

▪️विजय सावरकर, मुलताई 

Betul Crime News : बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित ड्रीमलैंड सिटी में सीआरपीएफ जवान के सूने घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दूधवाले के पहुंचने पर इसकी जानकारी मिल सकी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थ सीआरपीएफ जवान कृपाशंकर साहू ने बताया कि 6 मार्च को उनकी माताजी रुकमणी साहू का निधन मुलताई तहसील के ग्राम बरखेड़ में हुआ था। इससे पत्नी मीना साहू सहित अन्य परिजन ड्रीमलैंड सिटी के मकान पर ताला लगा कर ग्राम बरखेड़ चले गए थे। आज शनिवार सुबह दूधवाला दूध देने आया तो उसने पोर्च के गेट में लगे ताले टूटे हुए देखे तो सामने रहने वाले शिक्षक गजानन चिकाने को जानकारी दी। श्री चिकाने ने चोरी होने की जानकारी मीना साहू को दी।

जानकारी मिलने पर कृपाशंकर साहू परिजनों को लेकर ग्राम बरखेड़ से मुलताई पहुंचे। घर पर देखा तो प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था। स्टोर रूम का सामान बिखरा हुआ था। बेडरूम में रखी लोहे की अलमारी खुली पड़ी थी। सामान अस्त-व्यस्त था।

Betul Crime News: Robbery in CRPF jawan's house, three lakhs of jewelry and cash cleared

चोरों ने अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर से भरा बैग एक कागजात का बैग ₹7000 नकद के साथ मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक, बाइक की चाबी चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। कृपाशंकर साहू ने बताया कि चोरों ने तीन लाख से ज्यादा के गहने चुरा कर ले गए है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News