विजय सावरकर, मुलताई
Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र के पास खेल रही 2 साल की मासूम को चॉकलेट देकर ले जाते हुए दो युवकों को अस्पताल कर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। यह बच्ची अस्पताल की ही एक कर्मचारी की रिश्तेदार हैं। वह मासूम की तबीयत खराब नहीं होने से उसे अस्पताल लेकर गई थी।
- Also Read : Business Idea : सरकार की मदद से शुरू करें यह बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई मात्र 1 लाख की आएगी लागत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मी चंपाबाई पवार अपनी नातिन नित्या 2 साल की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर आई थी। पोषण पुनर्वास केंद्र परिसर में नित्या खेल रही थी इसी दौरान दो युवक आए और नित्या को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान नित्या रोने लगी। नित्या की रोने की आवाज सुनकर चंपाबाई केंद्र से बाहर आई तो देखा एक युवक नित्या को ले जा रहा था।
यह देख कर चंपा बाई चिल्लाई तो साथी कर्मचारी आए और दोनों युवकों को पकड़ लिया इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों युवकों को वाहन से ले जाकर पुलिस थाने में पुलिस के सुपुर्द किया। हालांकि चंपाबाई ने अभी मामले की लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से नगर और क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।