▪️ मनोहर अग्रवाल
Betul Crime News: खेड़ी सांवलीगढ़। जिले के झल्लार थाना अंतर्गत विकास खंड भीमपुर के डोक्या गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी की उसने घर में रखे अनाज को हमेशा की तरह बेचकर शराब पी रखी थी। घटना के विषय में थाना प्रभारी झल्लार मनोज उइके ने बताया कि 9 सितंबर को दोपहर डोक्या निवासी पुनाजी लोखंडे कोरकू 45 वर्ष ने अपने घर पर खाने के अनाज को बेचकर खूब शराब पी और घर आकर पत्नी जरको बाई से इसलिए झगड़ा किया कि वह अनाज बेचकर शराब पीता था।
दोनों में कहा सुनी हुई तो शराबी पति ने पत्नी जरको का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी। पुनाजी के तीन बच्चो में घर में सिर्फ 10 वर्षीय अमरुद लोखंड़े ही उपस्थित था, वह विरोध नही कर पाया। पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी पति ने उसे हत्या करने बाद घर के पीछे नाले में कंधे पर उठाकर ले जाकर फेंक दिया। सूचना की खबर पर झल्लार पुलिस ने मौके की जांच कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।