▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Crime News: बैतूल जिले के मुलताई नगर में बस स्टैण्ड पर हाथठेला पर मनिहारी की दुकान चलाने वाले एक गरीब व्यवसायी को कुछ शातिर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर ठग लिया। आरोपियों ने लोन स्वीकृत कराने के नाम पर व्यवसायी से उसके दस्तावेज और मोबाइल सिम भी ले ली और उसके खाते से रुपए उड़ा दिए। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
व्यवसायी संतोष लखेरा ने शनिवार को पुलिस थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि मेरे पास दो व्यक्ति बैतूल रोजगार विभाग की तरफ से लोन के लिये आये। उन्होंने कहा कि हम 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन दे रहे हैं। जिसमें से शासन की ओर से 50 प्रतिशत माफ है। उसके बाद उन्होने मोबाईल नंबर और डॉक्यूमेंट लिख कर दिये। फिर दूसरे दिन मुझसे सारे डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, समग्र आईडी, बिजली बिल, एटीएम की फोटो, 4 पासपोर्ट साईज फोटो और मेरे बैंक में जो मोबाईल नम्बर लिंक था, उसकी सिम डिवाईस वेरीफिकेशन के नाम पर ले ली।
गौरव मिश्रा नाम के व्यक्ति ने मेरे से फिर कहा कि 6-7 दिन में लोन आ जाएगा। उसके बाद मैं बैंक गया तो पता चला कि पैसों का लेन-देन मेरे ही खाते से मेरी अनुमति एवं जानकारी के बिना किया जा रहा है, जिसके बाद मैंने तुरन्त अपनी सिम को बंद करवाया। यह पता चलने के बाद बैंक में काल किया और पूरी बात बताई। खाते से जितने भी लेन-देन हुए हैं, उन पैसों का उपभोग या उपयोग आवेदक ने नहीं किया। खाते का अनुचित उपयोग कर सभी लेन-देन बिना जानकारी और अनुमति के किए गये हैं। संतोष ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।