प्रकाश सराठे, रानीपुर
Betul Crime News: रानीपुर थाना क्षेत्र में मोटर चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे ही एक मामले में दो नाबालिग मोटर चोरी करने के बाद किसान के परिचित को ही मोटर बेचने पहुंच गए थे। जिन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। उधर सारनी पुलिस ने दो बेमियादी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
रबी का सीजन प्रारंभ होते ही रानीपुर थाना क्षेत्र में मोटर चोरी होने का सिलसिला बढ़ गया है। इसी के तहत मेहकार निवासी राजेश पिता रामनाथ नर्रे की मोटर खेत से 7 फरवरी की रात्रि को चोरी हो गई थी। चोरी होने के पश्चात राजेश नर्रे को कुछ लोगों पर शक था। इसके चलते उन्होंने मुखबिर लगाए हुए थे। इसी बीच महकार निवासी देवानंद विश्वकर्मा को रतनपुर एवं माथनी निवासी दो नाबालिग, राजेश नर्रे की चोरी की हुई मोटर बेचने के लिए पहुंचे थे। देवानंद विश्वकर्मा ने राजेश को मोबाइल पर सूचना देकर बुलवाया।(Betul Crime News)
राजेश ने अपनी मोटर की पहचान की। इसके पश्चात उन्होंने दोनों आरोपियों को रानीपुर डायल हंड्रेड की मदद से थाने पहुंचा दिया। मोटर चोरी पकड़ाने की सूचना पर थाना क्षेत्र के अन्य गांवों के किसान भी रानीपुर थाना पहुंचे। इधर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य मोनिका भगवानदास सिनोटिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अपाला सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। गौरतलब है कि मोटर चोरी होने के बाद राजेश नर्रे द्वारा रानीपुर थाने में चोरी की घटना की शिकायत भी पूर्व में दर्ज कराई गई थी। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अंकुश लगाने की मांग भी की है। साथ ही रानीपुर थाना क्षेत्र में गश्त प्रारंभ करने की मांग भी किसानों द्वारा की गई है।
इस संबंध में रानीपुर थाना प्रभारी अपाला सिंह का कहना है कि अभी ग्रामीणों द्वारा नाबालिग चोरों को पकड़ कर रानीपुर थाने को सौंपा गया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद एक बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना है।
- Also Read : Lava Blaze 5G Sale: दमदार बैटरी और कैमरे वाला यह स्मार्टफोन छुड़ा रहा Samsung, Redmi के पसीने, कीमत बस इतनी
सारनी पुलिस ने गिरफ्तार किए दो बेमियादी वारंटी
पुलिस थाना सारणी प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के द्वारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर बिना मियादी स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों को वारंट तामीली कर न्यायालय पेश करने के अभियान में पुलिस द्वारा 12 फरवरी को बिना मियादी वारंटी राहुल झा पिता राजू झा उम्र 32 साल निवासी पाथाखेड़ा तथा राकेश बेले पिता रामलाल बेले उम्र 40 साल निवासी पाथाखेड़ा थाना सारणी जिला बैतूल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया। इस कार्यवाही में सउनि एमएस हुसैन, एसएस इरपाचे प्रधान आरक्षक कैलाश पंद्राम, आरक्षक कमलेश, राजू, सैनिक सुभाष तथा साक्षी राहुल तथा तरणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।(Betul Crime News)