Betul Crime News: पत्नी से अवैध संबंधों का था संदेह, इसलिए की थी पड़ोसी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भाई को बचाने गई गर्भवती महिला गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

खेड़ी सांवलीगढ़ में बेरियर चौक पर पलटी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगा जाम

अवैध संबंध के शक में हत्‍या का आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में 20 फरवरी को हुए युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या उसी के पड़ोसी द्वारा की गई थी। उसे अपनी पत्नी के साथ युवक के अवैध संबंधों का संदेह था। इधर सारणी थानांतर्गत अपने भाई को पिटते देख उसे बचाने गई गर्भवती महिला मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। खेड़ी सांवलीगढ़ में गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे काफी समय जाम की स्थिति बनी रही।

मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि मुलताई थाना में ग्राम हिवरखेड़ निवासी रमेश पिता संपती गायकवाड़ (55) ने 20 फरवरी को रिपोर्ट की थी कि उसका बेटा बलराम गायकवाड़ (31) हिवरखेड़ वाले घर में अकेला रहता था। वह सांवगी जोड़ वाले मकान में रहकर खेती करता था। वह टिफिन लेने के लिये हिवरखेड़ वाले मकान में आता था। सुबह करीब 9 बजे पड़ोसी बबलू ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर से धुआं निकल रहा है। घर पहुंचने पर देखा कि अंदर से धुआं निकल रहा था। बीच वाले कमरे में जीना के नीचे लकड़ी जल रही थी। पलंग पेटी का ढक्कन खुला था, जिसे खोलकर देखा तो अंदर जला हुआ शव था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये फिंगर प्रिंट टीम एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया। फिंगर प्रिंट टीम द्वारा घटना के संभावित स्थानों से फिंगर प्रिंट लिये एवं जिला नर्मदापुरम से एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। मृतक बलराम के शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट से पाया गया कि मृतक को मृत्यु होने के उपरांत जलाया गया है। मृतक की मृत्यु असामान्य परिस्थितियों में होना पाया गया। जांच पर धारा 302, 201 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

घटना स्थल से पाये गये फिंगर प्रिंट से संदेही बबलू के फिंगर प्रिंट से मेच होना पाये गये। संदेही बबलू चुस्त चालाक होने से घटना करने से इंकार करते रहा। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक बलराम का घर उसके घर के बाजू में है। वह 4 महीने से रह रहा था। वह करीबन डेढ़ महीने से अकेला रह रहा था और उसकी पत्नी से बात करता था उसे साथ में भी देख लिया था।

इसी को लेकर 19 फरवरी की रात को बबलू बागद्रे, बलराम के घर पीछे वाले दरवाजे से गया। वहां लोहे के बत्ता से सोये हुये बलराम के सिर में मारा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसे लोहे की पलंग पेटी के अंदर डालकर मिट्टी तेल, कंडे, आईल डालकर जला दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का बत्ता जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नीरज खरे, उप निरीक्षक बसंत अहाके चौकी प्रभारी मासोद, उपनिरीक्षक उत्तम मस्तकार चौकी प्रभारी पट्टन, उप निरीक्षक अश्विनी चौधरी, गमरसिंह मंडलोई, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र प्रजापति, आरक्षक शिवराम, मेहमान कवरेती, तिलक कोडोपे, सैनिक दीपक रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भाई को बचाने के प्रयास में बहन की गई जान (Betul Crime News)

सारनी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा में मामूली विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीचबचाव करने गई गर्भवती महिला को धक्का दे दिया। इससे वह नीचे गिर गई। चोट आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि पाथाखेड़ा अंबेडकर वार्ड निवासी प्रदीप पिता हुकुमचंद वर्मा (24) निवासी का राकेश पिता राजू पुर्वे के साथ 1 मार्च को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राकेश ने बांस की लकड़ी तोड़कर प्रदीप को मारना शुरू कर दिया। प्रदीप के साथ मारपीट होते देख बहन रोशनी बचाव करने गई, जिसे राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया। नीचे गिरने से रोशनी को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया।

उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया। गुरूवार को महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रोशनी को चार माह का गर्भ था। आरोपी राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया जिससे गर्भ में अंदरूनी चोट आई। जिसके कारण महिला की होने की जानकारी सामने आई है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि आरोपी राकेश पिता राजू पुर्वे के खिलाफ धारा 323, 304 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतिका महिला ग्वालियर जिले के ग्राम बिजौली निवासी है। कुछ दिनों पहले वह अपने मायके पाथाखेड़ा आई थी।

Betul Crime News: पत्नी से अवैध संबंधों का था संदेह, इसलिए की थी पड़ोसी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खेड़ी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगा सड़क पर जाम

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

शुक्रवार की शाम 5 बजे बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर काशी रेस्टारेंट के सामने गन्ना भर कर शुगर मिल जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। ट्रैक्टर पलटते ही मार्ग पर जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी खेड़ी से आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी, महादेव कनाठे, शुभम चौबे ने मौके पर पहुंचकर यातायात शुरू करवाया। बताया जाता है कि इन दिनों गन्ने की ट्रालियां जरूरत से ज्यादा गन्ने का लोड लेकर रात-दिन चल रही है। इससे हादसे होने का डर बना रहता है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News