Betul Crime News: पत्नी ने ही प्रेमी से करवाया था पति का मर्डर, ढाबा संचालक की हत्या का खुलासा, पत्नी गिरफ्तार

By
Last updated:

Betul Crime News: पत्नी ने ही प्रेमी से करवाया था पति का मर्डर, ढाबा संचालक की हत्या का खुलासा, पत्नी गिरफ्तार

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारनी थाना अंतर्गत ढाबा संचालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई थी। इसकी वजह यह थी कि वह प्रेमी से शादी करना चाह रही थी, लेकिन पति इसमें बाधा बन रहा था। इसलिए उसे रास्ते से ही हटा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी प्रेमी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

सारनी टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि नवंबर माह से मृतक शैलेष साकरे की पत्नी सीमा साकरे और हेमंत बावरिया बीच प्रेम संबंध थे। जिसकी जानकारी शैलेष को लगते ही विवाद होने लगा था। इस बीच सीमा और हेमंत ने साजिश रचकर शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र इटारसी भेज दिया। इस विषय में शैलेष के परिवार से सीमा और हेमंत ने किसी भी तरह की कोई सलाह नहीं ली।

शैलेष की बेटी की जिद के बाद शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र से वापस मिलन ढाबा लाया गया। इस बीच शैलेष, सीमा और हेमंत की साजिश को समझ चुका था। इसके बाद से वह लगातार दोनों पर नजर बनाए रखे था। कुछ दिन पूर्व शैलेष ने हेमंत और सीमा को संदिग्ध अवस्था में रात 2 बजे देख लिया।

इसके बाद जब विवाद हुआ तो सीमा पति शैलेष को छोड़कर बैतूल चली गई। यहां से इटारसी गई और मोबाइल पर ही हेमंत को शैलेष को जान से खत्म कर देने का कहती रही। हेमंत ने इनकार किया तो सीमा ने कहा अगर तू नहीं मारेगा तो मैं किसी और से मरवा दूंगी। सीमा की बात पर प्रेमी हेमंत ने शैलेष को पहले हथौड़े से सिर पर मारा, फिर उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया।

दोनों करना चाहते थे शादी

शैलेष से सीमा का इतना ज्यादा विवाद होने लगा था कि प्रेमी हेमंत के साथ सीमा ने विवाह करने की योजना बना ली थी। सीमा और हेमंत के सिर पर प्रेम का भूत इतना ज्यादा सवार था कि सीमा ने शैलेष से तक कह दिया कि मैं तुम्हें छोड़ सकती हूं पर हेमंत को नहीं। नीचे दिए वीडियो में टीआई श्री हिंगवे से सुने पूरी कहानी…

सीमा के प्यार में हेमंत भी इतना पागल हो गया था कि हेमंत ने अपनी मां से तक शादी करने की बात कर ली थी। दोनों के बीच विवाह में शैलेष बाधा बन रहा था। इसी से परेशान होकर सीमा ने हेमंत को शैलेष को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने का दबाव बनाया।

चार-पांच दिनों से रची जा रही थी साजिश

शैलेष की हत्या की साजिश चार-पांच दिनों से रची जा रही थी। जिसमें कई बार नाकामी भी लगी। लेकिन, 1 फरवरी को जैसे ही मृतक की पुत्री स्कूल गई। वैसे ही आरोपी हेमंत ने ढाबे के पिछले हिस्से से एंट्री कर शैलेष के कमरे में पहुंचा और उसके सिर पर हथौड़े से वार किया।

फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर भाग निकला। आरोपी हेमंत अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। टीआई श्री हिंगवे ने बताया कि उसकी तलाश जारी है। दोनों के विरुद्ध धारा 302, 201, 120 बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सीमा साकरे को न्यायालय में पेश किया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News