▪️ नवील वर्मा/सचिन शुक्ला, शाहपुर
Betul crime news : पत्नी ने पति के साथ जाने से मना किया तो पति ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी पति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल (District Hospital Betul) में भर्ती कराया है। उधर शाहपुर पुलिस (Shahpur Police) ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उसने इटारसी से बाइक चुराई थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर 2022 को करीब 10:30 बजे रुकमणी बाई पति राजेश कासदेकर उम्र 24 वर्ष निवासी देंदरी, जिला अमरावती (Amravati) पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़िता रूक्मणी विगत 4 माह से मायके में ग्राम जमन्या में पिता मानिकराव के घर पर रह रही थी। जिसे लेने के लिए पति अमरावती से आया था। वह जाना नहीं चाहती थी। इसी बात पर पति राजेश कासदेकर ने उसकी पत्नी रुकमणी बाई की गर्दन में बाई तरफ कुल्हाड़ी मार दी। जिससे उसकी गर्दन में गहरा घाव हो गया।
रिपोर्ट पर रात्रि में ही मौके पर 12.30 बजे देहाती नालसी पर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घायल को जिला चिकित्सालय बैतूल (District Hospital Betul) भेजा गया। जहां उसका डीडी कराया गया है। पीड़िता का जिला अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज चल रहा है। आरोपी राजेश कासदेकर को तलाश कर हिरासत में ले लिया गया है। देहाती नालसी पर थाना झल्लार (Jhallar Police Station) में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 307 की कायमी की गई है।
इटारसी से चुराई मोटर साइकिल शाहपुर के ग्राम निशाना में बरामद
इधर शनिवार की शाम इटारसी मंडी (Itarsi Mandi) से मोटर साइकिल चोरी हो गई थी। जिस पर वाहन मालिक अनिल करोचे निवासी सीताडोंगरी तहसील शाहपुर (Shahpur) ने इटारसी पुलिस (Itarsi Police) को सूचना दी थी। वह मंडी गए हुए थे तथा गाड़ी खड़ी करके रात करीब 10 बजे सो गए थे। सुबह उन्होंने देखा तो गाड़ी बाहर नहीं थी। जिस पर इटारसी पुलिस को सूचना दी।
वाहन मालिक अनिल करोचे को जानकारी मिली कि उनकी गाड़ी शाहपुर ग्राम के निशाना के पास देखी गई। जिस पर वाहन मालिक द्वारा निशाना आकर देखा तो दुर्गेश के पास उक्त वाहन मिला। उन्हें देखते ही दुर्गेश भागने लगा। इस पर वाहन मालिक द्वारा दो-तीन अन्य लोगों की मदद से दुर्गेश सिक्का को शाहपुर थाने (Shahpur Police Station) लाया गया।
इसके बाद शाहपुर पुलिस ने इटारसी पुलिस को सूचना दी तथा इटारसी पुलिस वाहन चुराने के जुर्म में दुर्गेश उर्फ जग्गा को अपने साथ इटारसी ले गई। आरोपी दुर्गेश उर्फ चिग्गा ने बताया कि उसके द्वारा वाहन रात में चुराया गया था। इटारसी में गैरेज लाइन में उसकी दोनों नंबर प्लेट निकलवाई थी और भौरा में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान से पेट्रोल डलवाने के लिए टंकी का ढक्कन भी खुलवाया गया था। गाड़ी में 150 का पेट्रोल भी भरवाया था।
- ये भी पढ़ें: death in accident: बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, पिता की मौत, पुत्र गंभीर, भोपाल रेफर