Betul Crime News : बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाबालिकों द्वारा दिनदहाड़े की गई लूट का शाहपुर पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है। आरोपी फरियादी से बैग, चांदी की चैन, मोबाईल और मोटर साइकिल लूट कर भागे थे। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का माल जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना शाहपुर की चौकी भौंरा के अंतर्गत ग्राम पोलापत्थर से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 05 जून की दोपहर में एक से दो बजे के मध्य लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। ग्राम कछार निवासी फरियादी रोशन लोखण्डे अपने मामा के घर मर्यारपुर थाना केसला से अपनी मोटर साइकिल हिरो डीलक्स से अकेले वापस घर आ रहा था। इसी बीच पोलापत्थर के पास हाइवे फोरलेन रोड पर रॉन्ग साइड से एक स्कूटी आई जिस दो अज्ञात लोग सवार थे। उन्होंने फरियादी की मोटर साइकिल रुकवाई और पैसे निकालने का बोला। पैसे नहीं देने पर बाजू की झाड़ियों में खींचकर ले गये। पैसे न निकालने पर पत्थर और हाथ में पहने कड़े से मारपीट की गई। साथ ही फोन लगाकर दो अन्य साथियों को बुलवाया गया। पुनः मारपीट कर अपने पहने गमछे से दोनों हाथ पीछे कर बांधकर झाड़ियों में डालकर बांध दिया।
- Also Read : Desi bhabhi viral video: छोरे हो जागा गरीब मेरा इस गाने पर भाभी ने किया गजब का डांस, लाखों लोग हो गए दीवाने
इसके बाद बैग, गले में पहनी चाँदी की चैन, मोबाइल तथा मोटर साईकिल लूट कर भाग गए।रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा संज्ञान में लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर को निर्देश दिये गये। उन्होंने तीन टीमों का गठन कर लूट ट्रैस करने के लिये अलग- अलग दिशाओं में भेजा।
- Also Read : IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने के बावजूद, 40वीं रैंक हासिल कर गरिमा अग्रवाल बन गई आईएएस टॉपर
एसडीओपी एचएल शर्मा, थाना प्रभारी एआर खान, चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी द्वारा साइबर सेल बैतूल के आरक्षक राजेन्द्र, दीपेन्द्र की मदद से मलकेश कवडे पिता भूरा कवडे निवासी नवरंगढाना कुण्डी एवं उसके साथी तीन अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने एक साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं लूटी गई सामग्री को जप्त करवाई। मामले के खुलासे में आरक्षक नीरज पाण्डेय, प्रवेश राजवंशी, धीरज काले, शिवेन्द्र तोमर, विनय प्रताप, विनय चौरे, दिनेश धुर्वे की भूमिका प्रमुख रही।