Betul Crime News: दो घरों में चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, एक में महिला ने किया विरोध तो मारा चाकू, लोगों में दहशत

By
On:

Betul Crime News: दो घरों में चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, एक में महिला ने किया विरोध तो मारा चाकू, लोगों में दहशत

• नवील वर्मा, शाहपुर

Betul Crime News: बैतूल जिले के भौंरा ग्राम में बीती रात चोरों ने अलग-अलग दो घरों में घुसकर नकदी समेत हजारों रुपए मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर ली। जबकि दूसरे घर में महिला द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर भौंरा पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

भौंरा के मेन रोड स्थित पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर जीवन दास जावलकर का मकान है। उनकी पत्नी काशी जावलकर ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे। हमारे घर में सामने दरवाजा नहीं है, सिर्फ पर्दा डाला हुआ था। जिससे दो चोर अंदर आकर बाहर के कमरे में अपनी सहेली के साथ सो रही मेरी बेटी का मुंह दबाकर कहने लगे कि अगर चिल्लाएगी तो तेरा गला काट दूंगा। फिर अंदर जाकर मेरा मंगलसूत्र गले से झटक कर छीन लिया। मेरी बेटी की सहेली के पर्स के साथ ही दो बैग जो कपड़े से भरे थे, जिन्हें चोर ले जाने लगे।

Betul Crime News: दो घरों में चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, एक में महिला ने किया विरोध तो मारा चाकू, लोगों में दहशत

मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझ पर चाकू से वार किया। जिससे मेरे गले एवं हाथ पर मामूली चोट आई है। यह घटना रात लगभग 3:30 बजे की है। जिसके बाद हमारे द्वारा पुलिस चौकी में इसकी जानकारी दी गई। वहीं दूसरी घटना में स्वर्गीय भूतपूर्व सैनिक के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। स्वर्गीय भूतपूर्व सैनिक की बेटी नीलू यादव ने बताया कि इस घर में मेरी मां रामरती पंड्या उम्र 62 साल अकेली ही रहती है। वह अभी 8 दिन पहले से अपनी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए भोपाल में है।

घर पर ताला लगा हुआ था। मां के घर के पड़ोसियों ने मुझे फोन कर बताया कि आपकी मां के घर का दरवाजा खुला हुआ है। जब मैंने वहां जाकर देखा तो घर पूरी तरह से अव्यवस्थित पड़ा हुआ था। चोरों ने सुकून के साथ पूरे घर की तलाशी लेने के बाद कीमती सामान की चोरी कर ले गए। जिस की जानकारी पुलिस चौकी भौंरा में दी है। चोरी की इन घटनाओं से ग्राम में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में पुलिस चौकी भौंरा के एएसआई खुशीलाल कीर का कहना है कि ग्राम में दो जगह चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है। जांच कर क्या-क्या चोरी गया है, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। महिला को मामूली खरोच आई है। जांच कर कार्रवाई करेंगे। (Betul Crime News)

For Feedback - feedback@example.com

Related News