Betul Crime News: डेढ़ महीने पहले सूने घर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चोरी किए जेवर जब्त

By
On:

Betul Crime News: डेढ़ महीने पहले सूने घर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चोरी किए जेवर जब्त

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Crime News: मुलताई के नेहरू वार्ड में लगभग डेढ़ महीने पहले राकेश अग्रवाल के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है। चोरी किए गए लाखों के जेवर भी जप्त कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़कर जेवर जब्त कर न्यायायल के समक्ष प्रस्तुत किया है।

एसडीपी सुरेश पाल सिंह एवं टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि 19 जुलाई की दोपहर 1.30 बजे राकेश अग्रवाल के घर चोरी हुई थी। जिसमें चोरों ने घर में लगा ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी अलमारी के स्लाइडर के पल्ले तोड़कर अलमारी में रखे एक मंगलसूत्र, तीन पेंडल, एक सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ बच्चों के कान के टॉप्स, दो जोड़ी कान के कुंडल, एक जोड़ी चांदी की पैरपट्टी,20 चांदी के सिक्के सहित ₹10000 नगद चोरी कर लिए थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी।

छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा कटोल महाराष्ट्र निवासी आदित्य पिता मधुकर तायडे (19 साल) एवं सूरज पिता नारायण दास कुशवाहा (20 साल) को चोरी के मामले में पकड़ा गया था। मुलताई पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर इन दोनों चोरों को मुलताई लाया था एवं पीआर पर लेकर इनसे पूछताछ की गई थी। जिसके बाद चोरों ने मुलताई के नेहरू वार्ड निवासी राकेश अग्रवाल के घर चोरी करना कबूल किया। जिस पर इन दोनों चोरों से चोरी किये गए लाखों के सोने की जेवर जब्त किए गए हैं। चोरों को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Betul Crime News: डेढ़ महीने पहले सूने घर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चोरी किए जेवर जब्त

चोरी गया पूरा माल कर लिया जब्त (Betul Crime News)

इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी गया पूरा माल चोरी के लगभग डेढ़ महीने बाद जब्त कर लिया है। मामले में टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि जितना माल चोरी गया था, उतना पूरा चोरों से जप्त किया गया है। चोरों से पूछताछ की गई है। अन्य चोरियां भी खुलने की संभावना है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News