Betul Crime News (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में रविवार को गुलमोहर होटल से 8 जोड़ों को पकड़ा गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में दिन भर छानबीन किए जाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि होटल में अनैतिक कार्य चल रहा था। इस पर पुलिस ने होटल संचालिका, मैनेजर और सभी 16 युवक-युवतियों के खिलाफ रविवार देर रात अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महानगरों की तर्ज पर बैतूल में भी देह व्यापार जैसा अनैतिक कार्य फलने–फूलने लगा है। रविवार को बैतूल गंज की गुलमोहर होटल में पुलिस द्वारा जब छापा मारा गया तो शहर और जिले की युवतियां होटल के कमरों में युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। इन सभी को युवकों ने होटल में पहुंचने के बाद तय रकम दी जिसके बाद युवतियां कमरों में पहुंची थीं।
दरअसल गंज क्षेत्र की होटल में अनैतिक गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार दोपहर 1 बजे छापा मारा था। इस दौरान होटल के कमरों से 16 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। होटल का रजिस्टर और बिल बुक जब्त कर मैनेजर और संचालिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। युवक-युवती सारनी, मुलताई, आमला व चिचोली के रहने वाले हैं। एक युवक भोपाल का है।
- Also Read: Vastu Tips For Plantation: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पेड़, आर्थिक तंगी से हो जाओगे बर्बाद
पुलिस ने होटल की तलाशी लेने के बाद डीबीआर, रजिस्टर और बिल बुक जब्त कर होटल के मैनेजर रोहित हरसुले और विनय सूर्यवंशी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ। महिला थाना प्रभारी संध्या रानी ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया है कि युवतियों को रुपए देकर लाया गया था। पुलिस ने होटल संचालिका, मैनेजर रोहित हरसुले सहित 18 युवक युवतियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई है।
मोबाइल पर लेते हैं आधार कार्ड
पुलिस ने मामले में होटल में रात और दिन में रहने वाले मैनेजर रोहित हरसुले और विनय सूर्यवंशी से भी पूछताछ की। मैनेजर रोहित हरसुले ने बताया होटल में 12 कमरे हैं, इसमें रविवार को आठ बुक थे। भोपाल से आए युवक ने सुबह होटल बुक करवाया था। जबकि अन्य लोग बाद में आए थे। रोहित ने बताया होटल में आने वाले यात्रियों के आधार कार्ड की मोबाइल पर फोटो लेते हैं फिर रजिस्टर में दर्ज करते हैं।
पहली दफा हुई सख्त कार्यवाही (Betul Crime News)
युवक-युवतियों के पकड़ाए जाने के मामले में पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत 8 युवक, 8 युवतियों के अलावा होटल के मैनेजर रोहित और होटल संचालिका पर देर रात अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी इस होटल में पुलिस छापा मार कर जोड़ों को पकड़ चुकी है, लेकिन पहले पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता था। इस तरह की सख्त कार्यवाही पहली दफा हुई है।