Betul Crime News: बैतूल। करीब एक सप्ताह पहले जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मृतक की हत्या उसी के दोस्त ने की थी। हत्या की वजह यह थी कि मृतक ने अपने ही दोस्त के चरित्र पर लांछन लगाए थे। इससे खफा होकर उसने हत्या (Betul Crime News) कर दी थी। एक अन्य मामले में पुलिस ने बंसल कंपनी की साइट से डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराने के में में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 26 मई 2023 को सूचनाकर्ता इन्द्रा बाडिवा निवासी सौतखेड़ा ने सूचना दी कि उसके खेत के पास नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर एएसआई राजेश कलम के द्वारा मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई। मौके पर मृतक की पहचान रामचरण पिता रामकिशोर सरेयाम जाति गोंड उम्र 35 साल निवासी चिखलीमाल थाना बीजादेही के रूप में हुई। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने “मॉड ऑफ डेथ एसफीसिया डयू टू फेक्चर ऑफ ट्रेकिया नेचर ऑफ इन्जरी इज होमीसाईडल” लेख किया है। मर्ग जाँच उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- Read Also:Ladli Bahna Yojna: आपके खाते में कब आएंगे लाड़ली बहना योजना’ के 1000 रुपए, यहां से स्टेटस करें चेक
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शाहपुर एचएल शर्मा के निर्देशन में विवेचना के दौरान संदेही नमन सलामे पिता बकस सलामे उम्र 27 साल निवासी चिखलीमाल बीजादेही से हिकमतअमली से पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि 25 मई 2023 की शाम करीब 07-08 बजे अपने दोस्त रामचरण के साथ मोटर चोरी (Betul Crime News) करने की नियत से कोंढर जा रहे थे। रास्ते में सौतखेड़ा नदी के पास बैठकर नमन सलामे और रामचरण ने साथ में शराब पी। रामचरण ने कच्ची शराब ज्यादा पी ली थी। नशे की हालत में रामचरण ने आरोपी नमन के चरित्र पर लांछन लगाये। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा। रामचरण बहुत नशे में था इसलिये आरोपी उसे जमीन पर पटककर उसके जेब से पिंन्चिस निकालकर उसका गला दबा दिया और पानी में गिराकर वहां से चला गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तरन्नुम खान, एसआई अवधेश तिवारी, एएसआई मुलायमसिंह, राजेश कलम, अजय अजनेरिया, प्रधान आरक्षक जाकिर खान, आरक्षक मनीष, कोमल, लक्ष्मण की विशेष भूमिका रही।
- Read Also:Ladli Bahna Yojna: आपके खाते में कब आएंगे लाड़ली बहना योजना’ के 1000 रुपए, यहां से स्टेटस करें चेक
साइट से सामान चुरा कर कार से ले गए थे आरोपी, गिरफ्तार
चिचोली पुलिस ने बंसल कंपनी की साइट से सामान चुराने (Betul Crime News) वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 24 मई को फरियादी प्रमोद पिता यशवंत रायपुरे निवासी लक्कड़जाम ने रिपोर्ट की थी कि 23 और 24 मई की रात्रि में बसंल कंपनी की ग्राम जोगली स्थित साईट से 10 एमएम तथा 12 एमएम के लोहे की कटी हुई राड, 02 बंडल सरिया, 04 नग युजेक तथा वाईब्रेटर मशीन (वाकर न्युकेन कंपनी) का कीमती करीब 01 लाख 50 हजार रूपये का सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना चिचोली में धारा 379 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
- Read Also:Ladli Bahna Yojna: आपके खाते में कब आएंगे लाड़ली बहना योजना’ के 1000 रुपए, यहां से स्टेटस करें चेक
उप निरीक्षक खुशहाल कोल के द्वारा विवेचना की जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मशरूका की तलाश पतारसी की गई। आज 04 जून को आरोपी सतीश पिता मेनेजर पारधी उम्र 30 साल, सजन पिता किशोर राजपूत जाति पारधी उम्र 31 साल, अभिनव पिता भगवतराव राजपुत जाति पारधी उम्र 29 साल तीनों निवासी सोनाघाटी बैतूल से जुर्म, घटना एवं मशरूका के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की गई। जिनके कब्जे से अपराध में चोरी गया मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त महरून रंग की लोगान कार क्रमांक MH-04/DN-4120 को बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेआर हेतु न्यायालय बैतूल पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिचोली तरन्नुम खान, एसआई खुशहाल बघेल, एएसआई अजनेरिया, हेड कांस्टेबल जाकीर खान, कांस्टेबल कोमल मीणा, दिलीप डुडवे का विशेष योगदान रहा।