Betul Crime News: ऑल्टो कार की डिक्की में रखकर बेची जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त, आरोपी फरार

Betul Crime News: ऑल्टो कार की डिक्की में रखकर बेची जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त, आरोपी फरारBetul Crime News: बैतूल जिले के मुलताई शहर में एक आरोपी ऑल्टो कार में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर कार और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी एवं एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में मुलताई में अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि 16 जून 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मुलताई निवासी आशीष अपनी सफेद रंग की आल्टो कार की डिक्की में अवैध रुप से शराब भरकर मुलताई के पट्टन रोड शारदा नगर में बेचने की नियत से कार को खड़ी कर शराब बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम बनाकर बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई।

Betul Crime News: ऑल्टो कार की डिक्की में रखकर बेची जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त, आरोपी फरारदबिश के दौरान शारदा नगर की खाली प्लाटिंग पट्टन रोड मुलताई पर आल्टो कार क्रमांक एमपी-48/सी-6978 खड़ी दिखी। जिसके पास से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस की गाड़ी को देखकर भागते दिखा। उसका पीछा कर उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आल्टो कार की डिक्की को चेक करने पर उसमें 06 कार्टून की पेटी एवं 01 कार्टून की पेटी कार की पिछली सीट पर रखी मिली। उनमें देशी मदिरा के कुल 350 क्वाटर (180 एमएल वाले) कुल 63 लीटर कीमत 28000 रुपये के अवैध रुप से रखे मिले।

Betul Crime News: ऑल्टो कार की डिक्की में रखकर बेची जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त, आरोपी फरारउक्त शराब एवं संदेही आरोपी आशीष निवासी मुलताई की आल्टो कार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा थाना प्रभारी मुलताई, उप निरीक्षक जीएस मंडलोई, सहायक उप निरीक्षक श्रीराम मांडवी, आरक्षक सोनू, संजय चैन, सेवाराम की भूमिका सराहनीय रही।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News