▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Crime News: जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ के प्रेमनगर में 15 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने असम के गोवाहाटी में आर्मी में पदस्थ शिवम राठौर के निवास पर मुख्य लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। उन्होंने आवास के दरवाजे का कुंदा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और गोदरेज की आलमारियों के लाक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व गुल्लक तोड़कर उसमें जमा लगभग 25 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया।
आर्मी जवान शिवम राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वे अभी गोवाहाटी में ही हैं। छोटे भाई सत्येंद्र ने उन्हें सारी जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस चौकी में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी स्टाफ के साथ मौके पर पहुँच गये हैं। चोरी की खबर से प्रेमनगर में भय का वातावरण बना हुआ है।
- Also Read:Renault Kwid Electric: ये कार करेगी मारुति और टाटा की बोलती बंद, इतनी दमदार रेंज के साथ बस इतनी ही है कीमत
- Also Read:Okaya Faast F3 : 125 किमी रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच, फीचर्स देख ओला के उड़े होश
- Also Read:Intresting Gk question : बताओ वह क्या है जो सुबह 4 पैरों पर चलती है, दोपहर में 2 पैरों पर चलती है, शाम को 3 पैरों पर चलती है?