Betul Crime News : बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र में ग्राम फोफ्लया की मोरन नदी से पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में भरी गई रेत से संबंधित कागज नहीं मिलने से दोनों ट्रैक्टर के चालकों को गिरफ्तार किया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बीजादेही थाने में ग्राम फोफ्लया की मोरन नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी बीजादेही निरीक्षक नन्हेवीर सिंह द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए।
ग्राम फोफ्ल्या पहुंचने पर पुलिस को मोरन नदी से 2 ट्रेक्टर-ट्राली रेत भरकर अवैध परिवहन करती नजर आई। दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को रोककर रेत परिवहन करने संबंधी कागजात मांगे गए। चालक कोई कागज उपलब्ध नहीं करा आए। पुलिस ने आरोपी मोहन पिता मंगल सोहाने उम्र 29 साल निवासी ग्राम सांगवानी एवं विकास पिता लखन यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम हरदू थाना चिचोली की गिरफ्तार कर रेत सहित दोनों ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने धारा 379 भादवि एवं 53 (क) गौंण खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।