Betul Crime News: नातिन ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उतारा था वृद्धा को मौत के घाट, प्रेम संबंध का विरोध करने पर गंवाई जान

Betul Crime News: नातिन ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उतारा था वृद्धा को मौत के घाट, प्रेम संबंध का विरोध करने पर गंवाई जान

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक वृद्धा की हत्या (Murder Of An Old Woman) उसी की नातिन ने अपने प्रेमी और उसके दोस्‍त के साथ मिलकर कर दी। हत्या की वजह यह थी कि मृतिका अपनी नातिन के प्रेम संबंधों का विरोध (conflict of love) करती थी। उसे नहीं पता कि इस विरोध का खामियाजा उसे अपनी गंवा कर चुकाना होगा। पुलिस ने अंधे कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बैतूल जिले के चोपना थाना (Chopna Police Station) क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर को थाना चोपना में ग्राम गोलईबुजुर्ग तवा नदी में एक शव बहकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तेज बहाव के बीच झाड़ियों में शव को औंधे मुंह फंसा पाया गया। शव किसी अज्ञात महिला का था। ग्राम कोटवार जयदेव गोहे की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। शव को पानी से निकाला गया जो 4 से 5 दिन पुराना होकर डी कम्पोज हो चुका था। शव अज्ञात होने से फोटोग्राफ्स लिये गये। पुलिस द्वारा अज्ञात मृतिका के पंपलेट एवं विज्ञापन समाचार पत्र में प्रकाशन किये गये।

उधर इस बीच 25 अक्टूबर को सूचना मिली कि अनकावाड़ी थाना रानीपुर (Thana Ranipur) की कलावती उड़के अपनी मां रत्तो बाई से मिलने अपनी बहन अनिता उइके के घर ग्राम टेमरु आयी थी, जो नहीं मिली। अनिता के परिजनों के द्वारा बताया गया कि नानी एक माह पूर्व तुम्हारे घर गयी है। इस पर गांव-रिश्तेदारों में पता किया जो नहीं पता चला। गांव के लोगों ने एक महिला नदी में मिलने की बात बताए जाने पर परिजन 28 अक्टूबर को थाना आये। अज्ञात महिला की फोटो, कपड़े, शरीर में बने टेटू के आधार पर परिजनों द्वारा अपनी मां रत्तो बाई वेवा जयसिंह धुर्वे उम्र 60 से 65 वर्ष निवासी जिलेरी थाना शाहपुर हाल मंगू उइके का घर टेमरु माल के रुप में पहचान की गयी।

बच्चे से पूछताछ में मिला अहम सुराग

परिजनों के पूछताछ के दौरान 11 वर्षीय लवकुश द्वारा अपनी बहन प्रतिभा पिता मंगू उइके उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी टेमरु माल से देर रात शनिराम पिता जयपाल इवने उम्र 22 साल निवासी कोयलारी थाना शाहपुर के मिलने आने एवं नानी रत्तो बाई द्वारा विरोध करने की बात बतायी गयी। संदेही शनिराम से पूछताछ पर यह तथ्य सामने आये कि प्रतिभा उइके के संबंध शनिराम इवने से थे।

Betul Crime News: नातिन ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उतारा था वृद्धा को मौत के घाट, प्रेम संबंध का विरोध करने पर गंवाई जान

Read Also: Honda Shine Celebration Edition: बिना कोई पैसा जमा किए घर ले जाए Honda की ये नई बाइक, कंपनी चला रही खास ऑफर, कैशबैक भी मिलेगा

देर रात को आता था वह मिलने के लिए

पुलिस के मुताबिक शनिराम देर रात्रि प्रतिभा से मिलने आता था। मृतिका रत्तो बाई (नानी) विरोध करती थी। इससे खफा होकर प्रतिभा, शनिराम एवं शनिराम के दोस्त बंटी पिता लखनलाल मवासे उम्र 21 साल निवासी कोयलारी थाना शाहपुर ने योजनाबद्ध तरीके से 28-29 सितंबर को तवा नदी के किनारे रत्तो बाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Read Also: Gujarat Tour Packages: IRCTC लाया है गुजरात के प्रसिद्ध स्थानों के भ्रमण का बेहतरीन टूर पैकेज, हवाई जहाज से कराई जाएगी सैर

Read Also: PM Kusum Yojana : महीने भर बिजली जलाने पर भी नहीं आता बिल, बदले में आता है बची राशि का चेक, पीएम ने मन की बात में किया इनका जिक्र

Read Also: Dulha Funny Dance Video: इन दूल्हों ने तो मौज ही कर दी, अपनी शादी ही में जब दूल्‍हों ने किया गजब का डांस, वीडियो देख इतना हंसेंगे कि हो जाएगा पेट में दर्द

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News