Betul Crime – बैतूल। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शुरू की गई जांच पड़ताल में बैतूल में एक बड़ी सफलता पुलिस ने हासिल की है। जिले की थाना मोहदा पुलिस ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत चैकिंग नाका ग्राम देसली (खण्डवा-बैतूल रोड) पर चेकिंग के दौरान आज बड़ी मात्रा में लाखों की अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि आज खण्डवा की और से बैतूल जाते समय टाटा कम्पनी का पिकअप क्रमांक UP15FT1984 को रोक कर चेक किया गया। जिसमें 95 नग खड्डे के कार्टून में व्हिस्की शराब होना पाई गई।
- Also Read : Betul News: पीएचई की लापरवाही से स्कूलों के नहीं हुए नल चालू, बच्चों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी
उन्हें खोलकर चेक करने पर 90 कार्टून पाए गए जिनमें प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल के 06 नग एवं 60 एमएल के 05 कार्टून, इस तरह कुल 150 नग क्वार्टर शराब पाई गई। पूरी शराब 450 लीटर है जिसकी कीमत करीब 32 लाख, 53 हजार 500 रुपये है। इसी तरह घटना में प्रयुक्त टाटा योध्दा 1700 मिनी डोर क्रमांक UP1SFT1984 की कीमत करीब 14 लाख रुपये हैं।
आरोपी चालक सोनू कुमार पिता बालकिशन जाटव उम्र 39 साल निवासी किनोनी थाना रोहटा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से साक्षियों के समक्ष कुल 4653500 रुपये का मशरूका जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई हुकुम बिल्लौरे, हेड कांस्टेबल अहमद अली, कांस्टेबल रमेश चौहान, शम्भुदयाल चौरे, अमोलक चौहान, जगदीश की मुख्य भूमिका रही।
- Also Read : Manoj Malve Amla : कमलनाथ से मिले पांच सैकड़ा से अधिक मालवे समर्थक, कहा- मनोज ही जीत सकते हैं विधानसभा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇