Betul Crime : बैतूल की होटल में चल रहा था जुआ, पांच आरोपी गिरफ्तार, 2.18 लाख रुपए जब्त

By
On:

Betul Crime News: बैतूल की होटल में चल रहा था जुआ, पांच आरोपी गिरफ्तार, 2.18 लाख रुपए जब्तBetul Crime : बैतूल की होटल शांभवी में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 5 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपी होटल के कमरा नम्बर 204 में ताश के पत्ते पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। इनके पास से 02 ताश की गड्डी एवं नगदी 218530 रुपए जप्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि 03 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गंज क्षेत्र के होटल शांभवी के कमरा नम्बर 204 में कुछ व्यक्ति ताश के पत्ते पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी को सूचना से अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल के निर्देशन में निरीक्षक एबी मर्सकोले, एसआई रवि शाक्य ने स्टाफ की मदद से होटल के कमरा नम्बर 204 में दबीश दी।

कमरे के अंदर 05 लोग बेड पर ताश के पत्ते पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये गये। उनमें संतोष पाल पिता रामसमुज पाल साल निवासी 2190 शोभापुर कॉलोनी पाथाखेडा, अमित सिंह गुर्जर पिता अजय सिंह गुर्जर 35 साल निवासी एमक्यू 1230 गांधी वार्ड, नीलेश पिता रामकिशोर पंवार 31 साल निवासी आनंद नगर पाथाखेडा, कुणाल पिता हेमेन्द्र डिगरसे 33 साल निवासी भोपाल हाल आनंद नगर पाथाखेडा और राकेश पिता भद्दू बारंगे 43 साल निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा शामिल हैं। जिनके कब्जे से 02 ताश की गड्डी एवं नगदी 218530 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, उपपुलिस अधीक्षक महिला सेल सुश्री पल्लवी गौर, निरीक्षक एबी मर्सकोले, एसआई रवि शाक्य, आरक्षक अनिरूद्ध, कमलेश, सुरजीत, दुर्गेश चौरे, नितिन की विशेष भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Related News