Betul Crime: ज्वेलरी शॉप से चार किलो चांदी चोरी, दूसरी दुकान का नहीं तोड़ पाए ताला

By
On:

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Crime:(बैतूल) जिले के मुलताई नगर के एक गांधी चौक में बीती रात 3 बजे एक के ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर चार चोर चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए हैं। दुकान मालिक का कहना है कि लगभग 3 से 4 किलो चांदी चोरी की गई है। इधर चोर एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद में हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों को खोज रही है।

बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान कुछ लोगों की नींद खुल गई थी। ऐसे में चोर भाग गए। चोर मोटर साइकिल से आए थे। पुलिस द्वारा बैतूल रोड से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। चोरों ने पहले एक अन्य ज्वेलरी शॉप का ताला और शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सेंट्रल लॉक होने के कारण वे उस शटर को नहीं तोड़ पाए। जिसके बाद उनके द्वारा गांधी चौक स्थित संजय ज्वेलर्स में चोरी की गई। बताया जा रहा है कि गांधी चौक स्थित सर्राफा बाजार में संजय ज्वेलर्स की दुकान में रात 3 बजे 4 चोर आए थे। उन्होंने दुकान का शटर एक राड से शटर उठाकर दुकान में घुसकर चोरी की है। संजय ज्वेलर्स के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि लगभग 3 से 4 किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे में उक्त चोर कैद हुए हैं। चोरों के चेहरे पर कपड़ा नहीं ढका है, केवल एक चोर का चेहरा ढका हुआ है। वहीं कैमरे में यह भी नजर आ रहा है कि चोरों ने पहले सामने जय खंडेलवाल की ज्वेलरी शॉप में चोरी करने की कोशिश की थी। वे वहां का शटर नहीं तोड़ पाए। जिसके बाद उन्होंने संजय ज्वेलर्स में चोरी की है।
बिजली जाने से पुलिस को नहीं मिल पा रहा है फुटेज

थाने के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आने और बिजली के तार टूट जाने के कारण गांधी चौक क्षेत्र कि बिजली सुबह से बंद है। ऐसे में पुलिस को फुटेज नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस फुटेज निकालने के लिए पहुंची थी। वैसे ही बिजली चली गई। अभी तक बिजली नहीं आने के कारण पुलिस फुटेज प्राप्त नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बैतूल रोड से एक बाइक को जब्त किया है। संभावना जताई जा रही है कि बाइक को चोरों ने चोरी के लिए इस्तेमाल किया था। बाद में उसे छोड़कर भाग गए।

For Feedback - feedback@example.com

Related News