Betul Crime: दो घानाें से लाखों के पार्ट्स चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, खरीददार कबाड़ी को भी बनाया आरोपी

By
On:

Betul Crime: दो घानाें से लाखों के पार्ट्स चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, खरीददार कबाड़ी को भी बनाया आरोपी0

• अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Crime: आमला पुलिस ने गुड़ घाना के कीमती लोहे के पार्ट चोरी कर बेचने वाले शातिर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब पाँच लाख रूपये मूल्य के कीमती पार्ट भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने खरीददार कबाड़ी को भी आरोपी बनाया है। आरोपियों ने दो गुड़ घानों से इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि दिनाँक 04 अगस्त को फरियादी सुमित पाठक निवासी मुलताई ने रिपोर्ट किया कि उसके जम्बाड़ा रोड़ स्थित गुड़ घाना मिल से पाँच लोहे की कपलिंग, तीन लोहे की गुच्छी गरारी, दस लोहे की हाईड्रोलिक प्लेट, तीन लोहे के चैनल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इसी तरह योगेश डांगरे के गुड़ घाना मिल से भी तीन लोहे की शाफ्ट, दो लोहे के रूला भी चोरी हो गये हैं।

रिपोर्ट पर थाना आमला में धारा 379 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर उक्त माल–मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। एएसपी नीरज सोनी के मार्गदर्शन में एसडीओपी मुलताई एसपी सिंह के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया।

मुखबिर की सूचना एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर रवि यादव पिता नौखेलाल यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम माहोली एवं राज यादव पिता बलराम यादव उम्र 19 साल निवासी माहोली को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों ने गवाहों के समक्ष गुड़ घाना मिल से लोहे के कीमती पार्ट अपने साथी शुभम सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 29 साल निवासी कसारी मोहल्ला आमला के साथ मिलकर चोरी करना तथा वाहन क्रमाँक मारूति वेन क्रमाँक MP48MZ6931 में रखकर आमला लाकर कबाड़ी शेख जुनैद पिता अब्दुल बहाब उम्र 42 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 आमला को बेचना स्वीकार किया।

इस पर चोरी का माल पाँच लोहे की कपलिंग, तीन लोहे की गुच्छी गरारी, दस लोहे की हाईड्रोलिक प्लेट, तीन लोहे के चैनल तीन लोहे की शाफ्ट, दो लोहे के रूला कुल कीमती करीबन 05 लाख रूपये का मशरूका कबाड़ी जुनैद की गोडाउन से जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने आरोपी रवि यादव, राज यादव, शुभम सोनी और शेख जुनैद को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक सन्तोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, एएसआई रामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल निलेश मीणा, कांस्टेबल नागेन्द्र सिंह, दुर्गेश सिंह, रोहित कुशवाह, शशिकांत की भूमिका रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News