Betul Crime: (बैतूल)। जिले के सारणी थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक आरोपी ने अपने ही सौतेले पिता की हत्या कर दी। मारपीट में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई थी। जिसने इलाज के दौरान भोपाल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
ने बताया कि सारणी वार्ड क्रमांक 2, राखड मोहल्ला में रमेश मर्सकोले, अपने भांजे आलोक व भाँजी हेमलता के साथ घर पर था। इसी बीच उसका सौतेला पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव आया और अपने नाती आलोक से पीने का पानी माँगा।
- यह भी पढ़ें: Betul Me Gire Ole : जमकर बरसे ओले, लोगों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ, बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत
पानी देने से किया इंकार
इस पर आलोक पानी लेने गया तो आरोपी रमेश ने पानी देने से मना किया और अपने सौतेले पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव से बोला कि तुम किससे पूछकर अन्दर जा रहे हो। जैसे ही बद्रीप्रसाद ने अन्दर जाकर पानी का गिलास लाया तो आरोपी रमेश ने बद्रीप्रसाद उर्फ बबलू को धक्का देकर नीचे गिराया और पत्थर से सिर पर मारा।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News : हंसी-मजाक में विवाद, बुजुर्ग का कुल्हाड़ी से काट दिया गला; सड़क हादसों में 2 की मौत
इलाज के दौरान भोपाल में मौत
उसके बाद गले, गर्दन व सीने में लातों से मारा। जिससे मृतक बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव गम्भीर चोट आई इलाज के दौरान बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव की हमीदिया अस्पताल भोपाल में मौत हो गई। आरोपी रमेश मर्सकोले के विरुद्ध धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
यहां से किया आरोपी को गिरफ्तार
आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व में एसआई प्रीति पालेवार, एसआई सुनिल गौर व सारणी पुलिस स्टाफ की अलग-अलग टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गई। मुखबिर सूचना पर आरोपी रमेश को ग्राम घोघरी थाना चोपना से गिरफ्तार किया गया।
- यह भी पढ़ें: MP Weather Alert : अगले कुछ घंटों में इन जिलों में बरसेंगे ओले, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇