Betul Crime: एयरगन से नहीं, अवैध देशी कट्टे से चली गोली से हुई थी मौत, दो साथियों पर मामला दर्ज

Betul Crime: एयरगन से नहीं, अवैध देशी कट्टे से चली गोली से हुई थी मौत, दो साथियों पर मामला दर्ज

Betul Crime: मध्यप्रदेश के बैतूल में पिछले दिनों एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। पहले कहा जा रहा था कि एयरगन से चली गोली से मौत हुई है। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि गोली अवैध देशी कट्टे से चली है। इस पर पुलिस ने मृतक युवक के दो साथियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली बैतूल टीआई अजय सोनी ने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल 2023 को मोहक कोकास पिता प्रत्युल कोकाश, उम्र 22 साल, निवासी गौठाना उसके साथियों के साथ संस्कार ताम्रकार व राहुल देशमुख के साथ उसके घर की छत पर बैठा था। इस दौरान अवैध देशी कट्टे से तीनों खिलवाड कर रहे थे। उसी बीच मोहक कोकाश की बगल में बैठे संस्कार ताम्रकार के हाथ से धोखे से देशी कट्टा से गोली चल जाने से मोहक के हाथ व पेट में गोली की चोट लगने से वह घायल हो गया।

Betul Crime: एयरगन से नहीं, अवैध देशी कट्टे से चली गोली से हुई थी मौत, दो साथियों पर मामला दर्ज

Betul Crime: इस पर मोहक के दोनों साथी संस्कार व राहुल, मोहक को उपचार हेतु राठी अस्पताल ले गये और एक्सीडेंट की घटना बताकर उपचार कराना चाहा। राठी अस्पताल में उपचार नहीं मिलने से जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया और देशी कट्टे से गोली चलने की वास्तविक जानकारी न देकर अस्पताल के डॉक्टर, मोहक के परिजनों तथा पुलिस को एयरगन से गोली चलने की मिथ्या जानकारी दी। सबूत में राहुल देशमुख द्वारा मोहक के घर से एयरगन व छर्रे लाकर दिये गये।

जिला अस्पताल बैतूल से रिफर किये जाने पर घायल मोहक के परिजन उसे नागपुर के मेडिकल कॉलेज लेकर गए और भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान घटना में घायल मोहक कोकाश की 25 अप्रैल को मृत्यु हो गई।

नागपुर मेडिकल कॉलेज में मृतक मोहक कोकाश के पोस्टमार्टम उपरांत पेट से निकली बुलेट जप्त की गई। थाना कोतवाली बैतूल में मर्ग कायम कर मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजन, साक्षियों तथा पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से बरामद बुलेट के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों संस्कार ताम्रकार व राहुल देशमुख के विरुद्ध धारा 304, 201, 177 का अपराध दर्ज कर आरोपियों को 30 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा की बरामदगी व अग्रिम पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News