Betul Crime : आबकारी और पुलिस की टीम ने अवैध शराब के आधा दर्जन अड्डों पर मारे छापे, शराब जब्त, महुआ लाहन किया नष्ट

Betul Crime: Excise and police team raided half a dozen illegal liquor bases, seized liquor, destroyed Mahua Lahan

Betul Crime : आबकारी और पुलिस की टीम ने अवैध शराब के आधा दर्जन अड्डों पर मारे छापे, शराब जब्त, महुआ लाहन किया नष्ट

▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला 

बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस एवं एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह चढ़ार के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवं परिवहन के रोकथाम हेतु वृत्त आमला एवं वृत्त मुलताई में आबकारी दल एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। टीम ने ग्राम नगरकोट, आमडोह, सेमझिरा, पाठाखेड़ा, उमनपेठ, झीटापाटी के अड्डों में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की।

Betul Crime : आबकारी और पुलिस की टीम ने अवैध शराब के आधा दर्जन अड्डों पर मारे छापे, शराब जब्त, महुआ लाहन किया नष्ट

उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 2780 किलो महुआ लाहन नष्ट किया एवं 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च, के अन्तर्गत 07 प्रकरण कायम किए गए है। जप्त मदिरा और नष्ट किए गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 287000 रुपए है।

उक्त कार्यवाही के दौरान वृत्त आमला प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राजेश वट्टी, वृत्त मुलताई प्रभारी दिलीप कुमार भादे, जिला उड़नदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडे तथा पुलिस उपनिरीक्षक भदौरिया, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक श्री वर्मा एवं पुलिस स्टाफ पुलिस लाइन बैतूल एवं समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों का योगदान रहा। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button