Betul Crime : अवैध रेत परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

By
On:

Betul Crime: Accused arrested for transporting illegal sand, tractor trolley seized

Betul Crime : बैतूल। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना चोपना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खन्न/अवैध रेत परिवहन अपराधों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना चोपना पुलिस द्वारा तवा पुल से शिवसागर जाने वाले पहले मोड ग्राम शिवसागर में ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रेत परिवहन करते आरोपी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई की रात्रि में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिवसागर से कुछ लोग बांसपुर घोड़ाडोंगरी में ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रूप से रेत ले जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु थाना चोपना से एएसआई संतोष सिंह नागवे आरक्षक कमलनाथ चौरे, प्रिंस अहिरवार को लेकर रवाना होकर ग्राम शिवसागर के आगे तवा नदी के पास मोड़ पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक ट्रैक्टर चलाकर बांसपुर तरफ जा रहा था। जिसे रोका गया तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। इस पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा। ट्रैक्टर में लगी ट्राली चैक की गई जिसमें रेत फुल ऊपर ढाले तक भरी थी।

ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विनोद कास्दे पिता भंगी उम्र 21 साल निवासी बांसपुर चौकी घोड़ाडोंगरी का रहना बताया। रेत रायलटी का पूछने पर नहीं होना बताया। यह कृत्य धारा 379 और 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 का घटित करना पाया जाने से मौके पर आरोपी पावर ट्रेक ट्रैक्टर क्रमांक MH28AJ8625 के चालक के कब्जे से उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें 03 तीन घन मीटर रेत कीमती 4000 रूपये सहित मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक के विरुद्ध धारा 379 और 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक छत्रपाल छुर्वे, एएसआई संतोष सिंह नागवे, आरक्षक कमलनाथ चौरे, आरक्षक प्रिंस अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News