Betul Court Dicision : बैतूल। अनन्य विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) बैतूल ने 17 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ अश्लील कमेन्ट कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सजा सुनाई है। इस प्रकरण में आरोपी पिंकेष उर्फ प्रियकेष पिता शम्भू, उम्र-25 वर्ष, निवासी-बानाबेहड़ा, थाना-शाहपुर, जिला बैतूल को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है।
आरोपी को धारा 354 भादंवि समाहित धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000 रुपये जुर्माना तथा धारा 354(क) भादंवि समाहित धारा 11(प)/12 पॉक्सो एक्ट में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। (Betul Court Dicision)
लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय के मीडिया सेल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पीड़िता के द्वारा 20 फरवरी 2020 को आरक्षी केन्द्र शाहपुर में इस मामले की लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत के अनुसार 19 फरवरी 2020 को शाम 6 बजे वह हैंडपंप से पानी लेकर आ रही थी। (Betul Court Dicision)
- यह भी पढ़ें : Death In Accident : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत, मेले से लौट रहे थे घर
ग्राम सोनादेह का रहने वाला पिंकेष मुर्गी फॉर्म के पास मोटर साइकिल लेकर खड़ा था। वह उसको देखकर वह अश्लील बातें करने लगा। साथ ही उसे बुरी नीयत से पकड़ने के लिए दौड़ा। इस पर वह जल्दी-जल्दी भागकर घर आ गई और अपनी मम्मी को घटना के बारे में बताया। (Betul Court Dicision)
- यह भी पढ़ें : Unnat Machhali Palan : भारत का यह जिला करता है सबसे ज्यादा झींगा मछली का उत्पादन, इस पद्धति से होता है पालन
उसकी मम्मी आरोपी को उसके घर देखने गई, लेकिन आरोपी अपने घर से भाग गया था। पीड़िता की उक्त शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। (Betul Court Dicision)
- यह भी पढ़ें : Unnat Machhali Palan : भारत का यह जिला करता है सबसे ज्यादा झींगा मछली का उत्पादन, इस पद्धति से होता है पालन
आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यहां आरोपी को दोषसिद्ध पाकर दंडित किया गया। (Betul Court Dicision)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : बाराती बेहोश होते-होते बचे जब विदाई के वक्त लड़की ने रोते हुए दूल्हे से कहा…
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com