Betul Court Decision : बैतूल। एक बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास और 5000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायालय, भैंसदेही, जिला-बैतूल ने यह सजा सुनाई है। प्रकरण में आरोपी दीवानजी आहके पिता सायबू आहके, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम वडाली, थाना आठनेर को सजा सुनाई गई है।
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनवीर सिंह ठेनुआ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर 2018 को मृतक के पुत्र संपत ने देहाती नालसी लेख कराई कि उसके पिता जगर खेत पर काम करने के लिए गए थे। उसका लड़का सतीश भी खेत पर काम करने गया था। (Betul Court Decision)
उसके लड़के सतीश ने उसे घर आकर बताया कि गांव के दीवानजी ने दादा जगर के साथ मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर लाठी से मारपीट की है। सतीश की सूचना पर वह खेत पर गया और देखा कि उसके पिता जी को दाहिने तरफ कान के पास चोट आकर खून निकल रहा था और वे बोल नहीं पा रहे थे। (Betul Court Decision)
उसने दीवानजी से पूछा कि मारपीट क्यों की, तो वह कहने लगा कि तुमसे बने जो कर लेना। अभी तो कम मारा है और मारने की धमकी देने लगा। सम्पत की सूचना के आधार पर अभियुक्त दीवानजी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की गई। (Betul Court Decision)
आहत जगर की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 का इजाफा किया गया। विवेचना के दौरान एकत्र साक्ष्य से यह पाया गया कि अभियुक्त दीवानजी को यह शंका थी कि मृतक जगर उस पर जादू टोना करता है। जिससे वह बीमार रहता है। इसी बात पर नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया। (Betul Court Decision)
प्रकरण का विचारण अपर सत्र न्यायालय, भैंसदेही, द्वारा किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन का संचालन करते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, भैंसदेही मनवीर सिंह ठेनुआ ने न्यायालय के समक्ष अभियोजन मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया। अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने अभियोजन मामले को संदेह से परे प्रमाणित मानकर अभियुक्त को सजा सुनाई। (Betul Court Decision)
- यह भी पढ़ें: SBI Bank Job: स्टेट बैंक में SCO समेत कई पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें अप्लाई
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com