Betul Collector SP Inspection : नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने मुलताई पहुंचे कलेक्टर-एसपी, कल होगी सीएम की आम सभा

By
On:
Betul Collector SP Inspection : नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने मुलताई पहुंचे कलेक्टर-एसपी, कल होगी सीएम की आम सभा
Betul Collector SP Inspection : नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने मुलताई पहुंचे कलेक्टर-एसपी, कल होगी सीएम की आम सभा

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Collector SP Inspection : मुलताई में चुनावी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज जिले के कलेक्टर और एसपी मुलताई पहुंचे। कल मुलताई में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा भी आयोजित होनी है। ऐसे में इस सभा की व्यवस्थाओं का जायजा भी अधिकारियों ने लिया है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने मां ताप्ती के दर्शन भी किए।

कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस और एसपी सिद्धार्थ चौधरी आज मुलताई आए। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर ड्रीमलैंड सिटी के पास उतर जाएगा। वहां पर ही हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। इसके बाद अधिकारी तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां पर नामांकन दाखिल होने हैं। अभी तक मुलताई में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

Betul Collector SP Inspection : नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने मुलताई पहुंचे कलेक्टर-एसपी, कल होगी सीएम की आम सभा
Betul Collector SP Inspection : नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने मुलताई पहुंचे कलेक्टर-एसपी, कल होगी सीएम की आम सभा

बताया जा रहा है कि कल ग्यारस से शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन दाखिल करवाए जाएंगे। तहसील कार्यालय में निरीक्षण और अधिकारियों से चर्चा के बाद कलेक्टर और एसपी ताप्ती मंदिर पहुंचे। यहां अधिकारियों ने पूजा- अर्चना की। इस दौरान उनके साथ एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह, एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा मौजूद रहे।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News