Betul Collector Action : बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार डोनीवाल, व्याख्याता एनके शर्मा, पीजीडी केके कटारे को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त जनजातीय कार्य मध्य प्रदेश भोपाल को भेजा है।
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर उच्च श्रेणी शिक्षक बीएल कुमरे, सहायक ग्रेड तीन सुदीप्त शेखर सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अतिथि शिक्षकों की सेवाएं की समाप्त – Betul Collector Action
कलेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर एकलव्य आदर्श विद्यालय में कार्यरत अतिथि अधीक्षक आशीष यादव एवं अतिथि अधीक्षिका श्वेता बिसेन को अतिथि सेवाओं से पृथक किए जाने के लिए प्राचार्य एकलव्य आदर्श अवासीय विद्यालय शाहपुर को लिखित निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान नहीं करने के लिए श्रम पदाधिकारी बैतूल द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर संबंधित ठेकेदार एवं प्राचार्य को नोटिस जारी कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
मानदेय भुगतान में अनियमितता- Betul Collector Action
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में सामग्री क्रय में अनियमितता एवं आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने एवं ठेकेदार को मेस व्यय की अधिक राशि का भुगतान करने आदि संबंधी शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी।
एसडीओ करेंगे सामग्री का सत्यापन-Betul Collector Action
एकलव्य आवासीय विद्यालय में सामग्री का सत्यापन शासन द्वारा निर्धारित बायलॉज के अनुसार विद्यालयीन स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति से कराए जाने के निर्देश भी पृथक से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर द्वारा जारी किए गए है। वर्ष 2023-24 में विक्रय की गई सामग्रियों का नियमों का परिप्रेक्ष्य में सत्यापन की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर के द्वारा की जाएगी।