Betul Collector Action : कलेक्टर हुए सख्त, खराब परफॉर्मेंस पर तहसीलदार को हटाया

Betul Collector Action : कलेक्टर हुए सख्त, खराब परफॉर्मेंस पर तहसीलदार को हटायाBetul Collector Action : बैतूल। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में भारी लापरवाही को देखकर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को परफॉर्मेंस सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकृत प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।

उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैतूल तहसीलदार गोवर्धन पाठे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। श्री पाठे का चार्ज तहसीलदार प्रदीप तिवारी को दिया गया है।

समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले में पदस्थ सभी विभाग प्रमुखों से मिली रेटिंग को सुधारने के निर्देश दिए। श्री सूर्यवंशी जिले के सभी अधिकारी के साथ वर्चुअली और समक्ष में चर्चा कर रहे थे।

इन विभागों की होगी पुन: समीक्षा (Betul Collector Action)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी शिकायतों के निराकरण के आधार पर बने रेटिंग चार्ट के आधार पर बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ पुन: समीक्षा करेंगे।

व्यवहार भी हो मैत्रीपूर्ण

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासकीय कार्यों के निष्पादन के साथ अधिकारियों का यह भी दायित्व है कि लोक सेवक होने के नाते उनका व्यवहार आमजन के प्रति मैत्रीपूर्ण होना चाहिए। शासकीय कार्यों के निष्पादन तक ही सीमित ना रहे। आम जनता की शिकायत को भी प्राथमिकता से निराकृत करें।

टॉर्गेट से बहुत है दूर (Betul Collector Action)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि 5 जुलाई तक 75 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण के निर्देश दिए गए थे। अधिकतर विभाग टारगेट से अत्यधिक दूर हैं। यह स्थिति काम के प्रति आपकी गंभीरता को दर्शाता है।

अर्थदंड से करेंगे दंडित

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आगामी बैठक में परफार्मेंस खराब मिलने पर अर्थदंड से दंडित किया जाएगा। दंड की राशि कम से कम 200 रुपए और अधिक से अधिक लोक सेवा गारंटी के तहत काम नहीं करने पर एक दिन के अर्थदंड से दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग कम से कम 75 प्रतिशत शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य सुनिश्चित करें।

इन विभागों की समीक्षा (Betul Collector Action)

बैठक में श्रम, जेल, ग्राम एवं कुटीर उद्योग, राजस्व, पीएचई, सिंचाई, स्कूल शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय, वन, ट्रायबल, खाद्य, आईटी योजना आदि विभागों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार, मुलताई, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, आमला, पट्टन, तहसीलदारों से भी वर्चुअली परफार्मेंस रिपोर्ट पर बिंदुवार चर्चा की।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment