Betul Cobra Rescue: (बैतूल)। इन दिनों बारिश का सीजन चल रहा है। बारिश से केवल इंसान ही नहीं बचते हैं बल्कि जीव जंतु भी अपना बचाव करते हैं। इसी कोशिश के तहत वे मकानों में भी घुस आते हैं और लोगों के लिए बड़ा खतरा बन जाते हैं। यही कारण है कि लोगों को बारिश के मौसम में ज्यादा सावधान रहना होता है। इस मौसम में जरा सी असावधानी जानलेवा सिद्ध हो सकती है।
बैतूल जिले के आठनेर रोड पर स्थित ग्राम गोराखार में भी रविवार को ऐसी ही स्थिति निर्मित हो गई थी। यहां एक बेहद जहरीला कोबरा सांप तेज बारिश से बचने के लिए दोपहर करीब डेढ़ बजे ग्राम के धनराज तिजारे के घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद एक अंधेरे कोने में रखे कार्डबोर्ड के बॉक्स में जाकर बैठ गया।
देखें वीडियो…
स्थिति यह थी कि यदि परिवार का कोई सदस्य यदि बॉक्स में से कुछ निकालने के लिए बॉक्स में हाथ डालता तो निश्चित रूप से उसके भीतर बैठा विशालकाय और जहरीला कोबरा सांप उसे डंसने से नहीं चूकता। वह तो शुक्र था कि उसे घर के भीतर घुसते हुए परिवार के सदस्यों ने देख लिया था। इससे परिवार में हड़कंप मच गया था। हालांकि उन्होंने सावधानी से काम लिया और देर न करते हुए तत्काल ही सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचित किया।
- Also Read: Betul News : मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा ले रही अफसरों की टीम
घर में कोबरा सांप के घुसे होने की सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल ने भी बारिश की परवाह नहीं की और तुरंत ही ग्राम गोराखार पहुंच गए। वहां उन्होंने कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गए। सर्प मित्र विशाल ने बताया कि कोबरा सांप बेहद जहरीला होता है। सबसे ज्यादा मौतें इसी सांप के डंसने से होती हैं। इसलिए इससे सावधान रहना बेहद जरूरी है।