▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Chori Samachar: जिला मुख्यालय के समीप बैतूल कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात यहां चोरों ने फिर अपना कमाल दिखा दिया। यहां बिजली ऑफिस के पास काम्प्लेक्स में स्थित कालका मेन्स वेयर में अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार में लोहे की सब्बल से सुरंग बनाकर भीतर प्रवेश किया और लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत के रेडीमेड कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान के संचालक कमल पवार ने पुलिस को बताया कि घटना रात 1 बजे की है। कमल पवार की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी खेड़ी से पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ज्ञात रहे कि इसके डेढ़ माह पूर्व भी आर्मी जवान शिवम राठौर के निवास से अज्ञात चोर लाखों की चोरी कर गए थे। लेकिन अब तक चोरों का कोई पता नहीं चल सका है। इधर चोरी की लगातार घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है कि आखिर चोरों का पता लगाने में पुलिस को सफलता क्यों नहीं मिल रही। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधिक्षक से उचित कार्यवाही की मांग की है। (Betul Chori Samachar)