Betul Cattle Smuggling : बड़ी कार्रवाई-कत्लखाने भेजने रखे थे 80 गोवंश, सूचना पर पुलिस ने छापा मार कराए मुक्त, पहुंचाया गोशाला

Betul Cattle Smuggling: Big action – 80 cattle were kept for slaughter, police raided on information, freed, sent to cowshed

Betul Cattle Smuggling : बड़ी कार्रवाई-कत्लखाने भेजने रखे थे 80 गोवंश, सूचना पर पुलिस ने छापा मार कराए मुक्त, पहुंचाया गोशाला

Betul Cattle Smuggling : बैतूल। महाराष्ट्र के कत्लखाने भेजने के लिए करीब एक सैकड़ा गौवंश इकट्ठा किए गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन्हें दलालों के चुंगल से मुक्त कराया है। मुक्त कराए गए गोवंश को बैतूल बाजार नगर परिषद की गोशाला में पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैतूल बाजार में गणेश घाट के ऊपर मरही माता मंदिर के पास करीब तीन ठिकानों पर गौवंश इकट्ठा किए गए थे। जिन्हें रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाना था। लेकिन, पुलिस को इसकी सूचना लग गई और कोतवाली, गंज और बैतूल बाजार थाने की पुलिस टीम ने नागरिकों के साथ मिलकर इन सभी गोवंश को दलालों के चुंगल से छुड़ाया। कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है।

Betul Cattle Smuggling : बड़ी कार्रवाई-कत्लखाने भेजने रखे थे 80 गोवंश, सूचना पर पुलिस ने छापा मार कराए मुक्त, पहुंचाया गोशाला

श्री सोनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैतूल बाजार के कुछ दलालों ने दो-तीन जगहों पर गौवंश इकट्ठा कर उन्हें भूखे प्यासे बांध कर रखा था। रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाना था। सूचना पर तीनों थाने से टीम बनाई गई और एक साथ मौके पर कार्यवाही की गई। चूंकि गौवंश ज्यादा थे और पुलिसकर्मी कम थे, इसलिए बैतूल बाजार नगर के नागरिकों और गौरक्षकों की मदद ली गई थी। सभी गोवंश को इकट्ठा कर तीन घंटे की मशक्कत कर नगर के बीच से नगर परिषद के मंगल भवन स्थित गौ शाला में लाया गया। सभी गौवंश का मेडिकल कराकर उनके चारे पानी की व्यवस्था की गई। इस कार्यवाही के दौरान दलाल मौके से फरार हो गए।

सोमवार को बैलबाजार से खरीदकर लाए जाते हैं गोवंश

प्रति सोमवार को बैतूल में लगने वाले बैल बाजार से बैतूल बाजार के कई दलाल गोवंश को खरीदकर दो-दो गोवंश को कुछ लोगों द्वारा पैसे देकर बैतूल बाजार लाया जाता है। यहां से ट्रक में भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाता है। लम्बे समय से यह अवैध धंधा यहां फल फूल रहा था जिस पर पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल बरामद कर कार्यवाही कर रही है।

एसपी बोले- तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी

इस मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि बैतूल बाजार इलाके में कुछ लोगों द्वारा गौवंश इकट्ठा किए गए थे। जिन्हें महाराष्ट्र भेजे जाने की शंका थी। यह देखते हुए कोतवाली और गंज टीआई अजय सोनी, एबी मर्शकोले, बैतूल बाजार एसआई फतेह बहादुर को मौके पर भेजा गया था। जिन्होंने नागरिकों के साथ मिलकर कार्यवाही कर करीब 80 गौवंश को सुरक्षित बरामद कर गौशाला में रखा है। गौवंश तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button