Betul Blood Donation: वर्दी में भी धड़कता है दिल… एसपी सहित 29 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने किया रक्तदान

Betul Blood Donation: वर्दी में भी धड़कता है दिल... एसपी सहित 29 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने किया रक्तदान Betul Blood Donation: (बैतूल)। खाकी वर्दी के पीछे का दिल हमेशा कठोर ही नहीं होता, बल्कि वह भी धड़कता है, उसमें भी भावनाएं हैं, संवेदनाएं हैं। इसी बात का प्रमाण आज उस समय मिला जब जरूरतमंदों की जान की रक्षा करने के लिए एसपी सिद्धार्थ चौधरी की अगुवाई में जिले के 29 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने रक्तदान कर सेवा की मिसाल कायम की।

Betul Blood Donation: वर्दी में भी धड़कता है दिल... एसपी सहित 29 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने किया रक्तदानजिला पुलिस बैतूल द्वारा आज 13 जून को पुलिस अस्पताल बैतूल में पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस एनजीओ की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान दिवस (14 जून) के पूर्व रक्तदान के संबंध में समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करना था। इसके साथ ही स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने के प्रयास में अमूल्य योगदान देने हेतु प्रेरित करना था ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान दिवस में शामिल हो सके।

Betul Blood Donation: वर्दी में भी धड़कता है दिल... एसपी सहित 29 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने किया रक्तदानपुलिस अस्पताल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में एसपी श्री चौधरी, एसडीओपी सृष्टि भार्गव सहित 29 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी, एसडीओपी बैतूल सृष्टि भार्गव, डॉक्टर सोनारे, रक्षित निरीक्षक दिनेश मार्शकोले, निरीक्षक यातायात पुलिस सरबिंद धुर्वे, गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, सूबेदार संदीप सुनेश, ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य प्रमुख रूप से शामिल थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News