Betul Big Accident : नेशनल हाईवे पर फिर बड़ा हादसा, बोलेरो वाहन पर पलटा ट्रक; एक की मौत, दो घायल

Betul Big Accident : नेशनल हाईवे पर फिर बड़ा हादसा, बोलेरो वाहन पर पलटा ट्रक; एक की मौत, दो घायल

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे 69 पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार शाम को हाईवे के बरेठा घाट पर एक बार फिर बोलेरो वाहन पर ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई वहीं दो लोग घायल हैं। दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। इससे पहले भी वाहनों पर ट्रक पलटने की इस घाट पर कई घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से भोपाल की ओर सीमेंट की ईट लेकर जा रहा ट्रक बरेठा घाट की मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक बोलेरो वाहन पर पलट गया। जिसमें बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से बैतूल पहुंचाया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है जिसे जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया गया है।

Betul Big Accident : नेशनल हाईवे पर फिर बड़ा हादसा, बोलेरो वाहन पर पलटा ट्रक; एक की मौत, दो घायल

घटना को लेकर शुरुआती जानकारी यह आ रही है कि घाट की ढलान में ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे युवा कांग्रेस नेता ऋषि दीक्षित ने मदद कर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बरेठा घाट पर ट्रक और कंटेनर के छोटे वाहनों पर पलटने की घटनाएं हो चुकी है। इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

कृषि विभाग का वाहन; ड्राइवर की मौत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गंभीर इस दुर्घटना में जो बोलेरो वाहन ट्रक के नीचे दबकर हादसे का शिकार हुआ है वह कृषि विभाग का था। जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ भ्रमण से लौट रहे थे। बताया जाता है कि इस हादसे में वाहन चालक बैतूल निवासी प्रेमशंकर दुबे की मौत हो गई है। जबकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुनील कुमार सलामे को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

कृषि विभाग का वाहन; ड्राइवर की मौत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गंभीर

इस दुर्घटना में जो बोलेरो वाहन ट्रक के नीचे दबकर हादसे का शिकार हुआ है वह कृषि विभाग का था। जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ भ्रमण से लौट रहे थे। बताया जाता है कि इस हादसे में वाहन चालक बैतूल निवासी प्रेमशंकर दुबे की मौत हो गई है। जबकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुनील कुमार सलामे को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News