Betul Big Accident : बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर मंगलवार की दोपहर में भीषण हादसा हो गया। यहां ग्राम पारडसिंगा के पास दो मोटर साइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में 2 का आपस में जीजा-साला का रिश्ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साईंखेड़ा के ग्राम साईं खंडारा निवासी पिंटू सलामे और सद्दूलाल धुर्वे अपने एक रिश्तेदार के घर सगाई कार्यक्रम में ग्राम मुंडापार गए थे। वे वहीं से वापस हो रहे थे। दूसरी ओर छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थानांतर्गत ग्राम रोहना निवासी प्रेमलाल सल्लाम भी अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। ग्राम पारडसिंगा के पास दोनों मोटर साइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।
घटना की सूचना एनएचएआई की एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को मुलताई अस्पताल लाया। हादसा इतना भीषण था कि साईं खंडारा निवासी पिंटू सलामे और सद्दूलाल धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई थी। इन दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रेमलाल की अस्पताल में मौत हो गई।
- Also Read : Funny Jokes In Hindi: बाबा बोले – तुम्हें जीवन में क्या चाहिए, उस पर शिष्य का जवाब सुन हो जाओगें लोटपोट
परिजनों के पहुंचने पर हुई शिनाख्त (Betul Big Accident)
बताया जाता है कि तीनों के पास कोई दस्तावेज भी नहीं थे। इसके चलते इनकी शिनाख्त करने में भी काफी समय लग गया। मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर उनकी शिनाख्त हो पाई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।