Betul Accident : मंदिर के पास बैठे युवकों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक की मौत, दूसरा घायल

By
On:
Betul Accident : मंदिर के पास बैठे युवकों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक की मौत, दूसरा घायल
Betul Accident : मंदिर के पास बैठे युवकों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक की मौत, दूसरा घायल

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Accident: मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर बघोली बुजुर्ग गांव में हनुमान जी के मंदिर के पास बैठे एक युवक पर एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक घायल है।

सूचना मिलने पर मौके पर संजीवनी 108 पहुंची और घायल युवक का डॉक्टर द्वारा उपचार भी किया जा रहा था। लेकिन, उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाने से युवक के मुंह और नाक-कान में से खून बाहर आ रहा था।

संजीवनी 108 के डॉक्टर महेश झलिये ने बताया कि कृष्णा पिता शंकर धुर्वे निवासी पांडुरना बघोली बुजुर्ग में हनुमान आया हुआ था, जो मंदिर के पास बैठा था। इसी बीच ट्रैक्टर के पीछे करने से शंकर के ऊपर टायर चलने से वह घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के ईएमटी महेश झलिए ने प्राथमिक उपचार करते हुए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां बीएमओ अभिनव शुक्ला ने उसे मृत घोषित कर दिया।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News