नेशनल हाईवे जा रही कार कोहरे के कारण खाई में गिरी, चार लोग हुए घायल

Betul Accident News : बैतूल। बेटी के घर आए एक 55 वर्षीय ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकल थे। इधर कोतवाली बैतूल टीआई के वाहन को टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उधर शाहपुर में कोहरे के कारण एक कार खाई में जा गिरी। इसके चलते 4 लोग घायल हो गए। (Betul Accident News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के पास स्थित गांव भोगीतेड़ा में किसान करणलाल पिता गुर्टू कारे (55) अपने गांव जोगली से बेटी ललिता गंगारे के घर बैतूल आया था। मंगलवार रात उसने दामाद जुगल के साथ भोजन किया और अकेले ही टहलने निकल गया। (Betul Accident News)
वह बैतूल की ओर जाने वाले सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और भाग निकला। करण घायल हालत में मौके पर ही पड़ा रहा। उसी दौरान सड़क से गुजरे एक ऑटो चालक ने उसे घायल हालत में देखने के बाद आसपास के लोगों को खबर की, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। (Betul Accident News)
यहां उसकी हालत नाजुक बनी रहने के कारण परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए थे। रात में उसकी हालत में कोई सुधार न होने के चलते परिजन उसे दोबारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शनिवार सुबह मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक का पीएम करवाया और परिजनों को शव सौंपा दिया है। (Betul Accident News)
टीआई के वाहन को टक्कर मारने वाले चालक पर एफआईआर (Betul Accident News)
शुक्रवार की रात कोतवाली टीआई आशीष पवार के स्कार्पियो वाहन को पीछे से टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। टक्कर मारने के बाद कंटेनर भी चालक समेत कोसमी डैम में गिर गया था। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: आज के जमाने में सयाना बंदा वही है, जो हॉटेल में बिल देने के वक्त, पढ़ें मजेदार जोक्स….
कोतवाली टीआई आशीष पवार ने बताया कि कंटेनर चालक नशे की हालत में कंटेनर चला रहा था। चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कंटेनर के मालिक को बैतूल तलब किया गया है। जिसके बाद कंटेनर चालक को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा। (Betul Accident News)
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात्रि भोपाल नागपुर-फोरलेन पर गश्त कर रहे कोतवाली टीआई के स्कार्पियो वाहन को कंटेनर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। घटना में स्कार्पियो में सवार टीआई और उनके मित्र बाल-बाल बच गए। (Betul Accident News)
टक्कर मारने के बाद कंटेनर भी अनियंत्रित होकर कोसमी डेम में जा गिरा। जिसके बाद मछुआरों की मदद से टीआई ने चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अस्पताल में उसका इलाज कराने के बाद पुलिस ने चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। (Betul Accident News)
शाहपुर में कोहरे के चलते खाई में गिरी कार (Betul Accident News)
शाहपुर में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण एक कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। घायलों में एक महिला भी शामिल है। (Betul Accident News)
जानकारी के अनुसार स्वराज हार्वेस्टर सर्विस टीम में शामिल नमन पटेल, अभिषेक पांडे, पुष्पेंद्र और पूजा पांडे सुबह नागपुर से कार से इंदौर जा रहे थे। नेशनल हाईवे-69 से गुजरते समय सड़क के डायवर्ट होने से कार अनियंत्रित हो गई। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad Viral Video : शख्स ने साइकिल को बना दिया हेलीकॉप्टर, नहीं देखा होगा ऐसा क्रिएटिव जुगाड़, देखें वीडियो…
कार चला रहे अभिषेक पांडे के दोस्त सौरव द्विवेदी ने बताया कि सुबह के समय हुए इस हादसे में कार की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। इस बीच अचानक सामने डायवर्जन आ जाने से चालक अभिषेक कार को नियंत्रित नहीं कर सके। (Betul Accident News)
उस समय घना कोहरा भी छाया हुआ था। जिससे कार सड़क के किनारे खंती में जाकर पलट गई। हादसे के समय एयर बैग खुल जाने से ज्यादा चोट नहीं आई। अभिषेक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स भोपाल में भर्ती कराया जा रहा है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Success Story : 24 साल की उम्र में इस लड़की ने दो बार क्रैक किया यूपीएससी, इस तरह बनीं आईएएस अधिकारी
घटना के बाद राहगीरों की मदद से उन्हें सीएससी शाहपुर लाया गया था। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद चारों घायल भोपाल के लिए रवाना हो गए। हादसा शाहपुर बायपास पर हुआ। यदि एयरबैग नहीं खुलते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : आज इन राशि वालों पर मंडरा रहा खतरा, काम शुरु करने से पहले पढ़ें राशिफल
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com