
▪️ राजेंद्र दुबे, चिचोली
Betul Accident News : बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में मलाजपुर के पास बुधवार को परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र को एक दुग्ध लेकर लौट रहे पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चिचोली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस हादसे के चलते छात्र परीक्षा देने से भी वंचित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मलाजपुर और सिरकाल के बीच की है। दुर्घटना के बाद के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया था। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने सड़क हादसे में घायल छात्र को निजी वाहन से चिचोली अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल हुआ छात्र संतुलाल पिता जुग्नु धुर्वे निवासी इमलीढाना है। बताया जा रहा है कि वह बोर्ड की परीक्षा देने अपने किसी परिचित के साथ परीक्षा केंद्र जा रहा था। इस दुर्घटना के चलते वह आज का पेपर भी नहीं दे पाया। उस की स्थिति गंभीर देखते हुए चिचोली अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Also Read : Desi jugaad : आलसीपन की भी हद है भाई! जुगाड़ से बना दिया चलता फिरता बेड, देखने वाले हुए शॅाक्ड
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇