
- शंकर रॉय, भैंसदेही
Betul Accident News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक 3 साल के मासूम, उसके पिता सहित कुल 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा भैंसदेही से कुकरु खामला के लिए जाने वाले मार्ग पर लहास गांव के पास हुआ। इसमें दो मोटर साइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में मरने वालों में रविंद्र कस्देकर उम्र 28 साल, उसका पुत्र प्रियांशु कस्देकर उम्र 3 साल निवासी बासनेर और सुरेश गन्नू बारस्कर उम्र 30 साल निवासी हरिमऊ शामिल हैं। वहीं दो घायल धार हरिमऊ और बासनेर के बताए जारहे हैं। (Betul Accident News)
दो मोटर साइकिल पर सवार थे 5 लोग (Betul Accident News)
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो मोटर साइकिल पर सवार होकर पांच लोग जा रहे थे। इसी बीच बुधवार रात्रि करीब 8 बजे यह हादसा हो गया। जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes: आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला, टीचर- छिपकली कौन है? पढ़ें मजेदार जोक्स…
घायलों को कराया भैंसदेही में भर्ती (Betul Accident News)
घटना की सूचना भैंसदेही पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। 100 डायल की मदद से घायल दोनों युवकों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें: fog pass device : अब नहीं रोक पाएगा कोहरा ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने पायलटों को मुहैया कराया यह जादुई डिवाइस
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇