
Betul Accident News : बैतूल। सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी। इसा हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया है। दूसरी ओर एक युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में झगड़िया जोड़ स्कूल के समीप सोमवार की शाम को पिकअप ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में संतोष पिता रामसिंह धुर्वे निवासी चिखली आमढाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। (Betul Accident News)
युवक का साथी दुर्गेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के जिला अस्पताल भर्ती किया है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : MP News: एमपी को 10405 करोड़ लागत के 24 नेशनल हाईवे की मिलेंगी सौगात, यह जिले होंगे लाभान्वित
पुलिस का कहना है कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है, जिससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही घटना के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। प्रथम दृष्टया पिकअप वाहन चालक की लापरवाही आने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पिकअप को जब्त कर पाढर चौकी में लाकर खड़ा कर दिया है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojna : सीएम यादव करोड़ों लाड़ली बहनों को देंगे सौगात, खाते में आएंगे इतने रुपए, नई लिस्ट में देखें नाम…
सगाई के कार्यक्रम में गए थे (Betul Accident News)
पुलिस ने बताया कि संतोष और दुर्गेश अपने रिश्तेदार के यहां सगाई के कार्यक्रम में झगड़िया गए थे। सोमवार शाम को सगाई कार्यक्रम से वापस लौटते समय हादसा हो गया। पिकअप चालक ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण संतोष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पिंटू दोस्त से- पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था , फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया…
युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन (Betul Accident News)
बैतूल गंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी सामने नहीं आया है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप, गप्पू ने दिया शानदार जवाब….
डिप्रेशन में चल रहा था युवक (Betul Accident News)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र वार्ड निवासी विशाल पिता अशोक मंदरे (34) ने सोमवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह जानकारी सामने आई है कि युवक कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Chacha Ka Desi Jugad: चचा ने देसी जुगाड़ से साइकिल को बना दिया E-Bike, लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं, देखें वीडियो…
बड़े भाई को फोन कर दी सूचना (Betul Accident News)
सोमवार को उसने अपने बड़े भाई को फोन लगाया कि उसने जहर पी लिया है। उस समय वह फिल्टर प्लांट की तरफ गया हुआ था। जहां विशाल घबराहट और उल्टियों की शिकायत कर रहा था। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Betul-Indore NH-47 : हाईवे से सटे गांवों और खेतों में आवाजाही न हो बाधित, सांसद-विधायक ने दिए निर्देश
परिवार में है बेटा और बेटी (Betul Accident News)
बताया जा रहा है कि विशाल की एक 3 साल की बेटी और 1 साल का बेटा है। उसकी मौत होने से परिवार में शोक का माहौल है। गंज पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक विशाल का मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। (Betul Accident News)
- यह भी पढ़ें : Sakshi Malik Viral Photos : साक्षी मलिक ने थाईलैंड में शानदार तरीके से मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देख पागल हुए फैंस
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇