Betul Accident News : दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत, बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल

Betul Accident News : दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत, बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल
Betul Accident News : दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत, बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल

Betul Accident News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जानलेवा सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की दोपहर में एक और भीषण हादसा हो गया। इसमें दो मोटर साइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में ग्राम गोराखार-कोलगांव के पास हुआ। ग्राम चारसी निवासी ग्रामीण दाना भुसुम उम्र 40 वर्ष अपने पिता बुद्धू भुसुम उम्र 65 वर्ष के साथ ग्राम चारसी से बैतूल की ओर आ रहा था। (Betul Accident News)

इस बीच रास्ते में कोलगांव के पास रोड पर सामने से आ रही बाइक और दाना की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में दाना का सिर फट गया और इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (Betul Accident News)

घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर घायल बुद्धू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। (Betul Accident News)

इधर पुलिस ने मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बैतूल बाजार पुलिस घटना की जांच कर रही है। दो दिन पहले भैंसदेही थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई थी। (Betul Accident News)

टेेेेेक/ऑटो देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News