▪️मनोहर अग्रवाल खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Accident News: स्टेट हाइवे खेडी परतवाड़ा मार्ग पर आज सुबह काली माता मंदिर के अंधे मोड़ पर एक तेज रफ़्तार ऑटो पलट गया जिसमें सवार एक परिवार के एक मासूम बच्चे सहित तीन लोग घायल (Betul Accident News) हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 11 बजे भोपाल से अमरावती खेल खिलौने भरकर जा रहा ऑटो जो की अमरावती के पास मेले में जा रहा था।
कि काली माई मंदिर के पास अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया ऑटो में सवार एक मासूम बच्चा टिन्नू 7 वर्ष राज्य श्री 18 वर्ष पायल पिता दीपक 20 वर्ष सिर में चोट लगने के कारण घायल (Betul Accident News) हो गए। मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाने के बाद घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।
खेडी पुलिस चौकी प्रभारी इरफ़ान कुरैशी एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच प्रारम्भ कर दी है। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था लेकिन ग्रमीणों ने ऑटो को उठाकर पटरी में खड़ा कर दिया था। खेल खिलौने सड़क और खाई में बिखर गए थे।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇