मनोहर अग्रवाल, खेड़ीसावलीगढ़
Betul Accident News: आज दोपहर ताप्ती घाट काली मंदिर के निकट मैजिक क्रमांक एमपी 48 टी 0536 ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जीन निवासी अनिल चढोकार और लीलाबाई साकरे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही खेड़ी चौकी से आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी, महादेव कनाठे ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एक प्राइवेट कार से जिला अस्पताल भेजा।
ग्रामीणों ने 108 को फोन लगाया था, लेकिन एक घंटा बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। पुलिस की सूझ-बूझ के चलते दोनों घायलों को समय रहते उपचार मिल गया। विदित हो कि परतवाड़ा मार्ग पर कल भी दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की अकाल मौत हो गई।