▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Accident News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 12 फरवरी की रात 8 बजे बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने खेड़ी से एक किलोमीटर दूर मोड़ीढाना के पास मोटर सायकल को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर की टक्कर से लायवानी महूढाना निवासी केशवराव कासदे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं प्रिया नामक महिला और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यलों को 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक केशव राव का शव घटना स्थल पर ही देर रात तक पड़ा रहा। इधर खेड़ी पुलिस ट्रैक्टर की तलाश करने में लगी है।